ट्रकों की प्रदेश व्यापी हड़ताल
भोपाल. मप्र की राजधानी में फल, सब्जी, अनाज और खाद-बीज का ट्रांसपोर्टेशन सोमवार की रात से 12 अगस्त तक के लिये प्रभावित हो सकता है क्योंकि यहां लगभग 1.25 लाख कमर्शियल वाहनों के संचालक 3 दिन की प्रदेशव्यापाी हड़ताल पर चले गये हैं। हालांकि पेट्रोल पंपों पर ईधन का आपूर्ति सामान्य बनी रहेगी।
प्रान्तीय ट्रांसपोर्ट्स वेलफेयर एसोसियेशन के प्रदेश सचिव सचिव कमल पंजवानी ने कहा है कि ट्रांसपोर्टर अवैध वसूली और डीजल पर लग रहे भारी टैक्स का विरोध कर रहे है। राजधानी के 1.25 लाख वाहन जरूरी वस्तुओं की सप्लाई के साथ गोविंदपुरा और मंडीदीप के औद्योगिक क्षेत्रों में माल के परिवहन के काम में लगी हैं। हड़ताल का असर इन सभी पर पड़ेगा।