मध्य प्रदेश के नए राज्यपाल लक्ष्मीकांत बाजपेयी
भोपाल. उत्तर प्रदेश के पूर्व भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी को मध्य प्रदेश का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शनिवार को लक्ष्मीकांत बाजपेयी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। लालजी टंडन के निधन के बाद यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को मध्य प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था। आपको बता दें कि लालजी टंडन का बीते 21 जुलाई को लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में निधन हो गया था।
लक्ष्मीकांत बाजपेयी का जन्म 20 जुलाई 1951 में उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ। उन्होंने मेरठ यूनिवर्सिटी से बीएससी और कानपुर युनिवर्सिटी से बीएमएसक की पढ़ाई की है। वह मोदीनगर में एक डिस्पेंसरी चलाया करते थे। उन्हें मोदी नगर और मेरठ में आज भी लोग वैद्य जी कहकर बुलाते है। लक्ष्मीकांत बाजपेयी छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय हो गए थे। कॉलेज के दिनों में छात्र संघ के महासचिव रहे। बाजपेयी को सबसे पहले जनता पार्टी ने 1977 में युवा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया।