सीएम शिवराज अस्पताल से वापस आते ही मंत्रियों को उनके प्रभार का जिला देंगे
भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अस्पताल से वापस आते ही मंत्रियों को उनके प्रभार का जिला दे दिया जाएगा। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आकर मंत्री बने नेताओं को उनके जिले का ही प्रभार चाहिए। इनमें से अधिकांश को उनके जिलों का भी प्रभार दिए जाने की सुगबुगाहट है।
पहला सार्वजनिक कार्यक्रम स्वतंत्रता दिवस पर हो सकता है
मुख्यमंत्री शिवराज ने मंत्रियों के प्रभार के जिलों को लेकर अपना होमवर्क पूरा कर लिया है। वे जल्द ही मंत्रियों को अपने प्रभार के जिलों का ऐलान कर देंगे। इन मंत्रियों को अपने प्रभार वाले जिलों में पहला सार्वजनिक कार्यक्रम स्वतंत्रता दिवस पर हो सकता है इसलिए 15 अगस्त से पहले मंत्रियों को जिले का प्रभार दे दिया जाएगा।
वर्चुअल मीटिंग में जिलों के प्रभार जल्द दिए जाने की बात की थी
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज ने इलाज के दौरान अस्पताल से मंत्रियों के साथ की वर्चुअल मीटिंग के दौरान जिलों के प्रभार जल्द दिए जाने की बात की थी। प्रभार वाले जिलों के लिए फार्मूला तैयार किया गया है जिसके जरिए उपचुनाव के मैदान में उतरने वाले अधिकांश मंत्रियों को उनके जिले का ही प्रभार दिया जाएगा। मुरैना-ग्वालियर से दो-दो मंत्री है ऐसे में इन जिलों के मंत्रियों से आपस में समन्वय कर यह निर्णय लिया जा रहा है।