लोकसभा 2024 चुनाव के लिये दिल्ली में बनेगा इंडिया का सचिवालय, अगली बैठक मुंबई में होगा
बेंगलुरू. इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायंस यानी कि INDIA विपक्षी दलों के नये गठबंधन का यही नाम रखा गया है। बेंगलुरू में 26 विपक्षी दल एक साथ जुटे और 2024 के लिये नया गठबंधन बनाया और इसके बाद सभी मंचों ने एक मंच पर आकर साझा पत्रकारवार्ता की। पत्रकारों से चर्चा की शुरूआत कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने इस गठबंध्न के नाम की औपचारिक घोषणा की। उन्होंने बताया कि सभी दलों ने INDIA नाम पर सहमति जताई हैं।
इसके उपरांत खड़गे ने अपनी पत्रकारवार्ता में आज की बैठक को कामयाब बताया और कहा कि अगले चरण की बैठक मुंबई में होगी और 2024 लोकसभा चुनाव के लिये दिल्ली में एक सचिवालय बनाया जायेगा। खड़गे ने कहा कि केन्द्र सरकार ED, CBI जैसे संस्थाओं का गलत उपयोग कर रही है।

‘तानाशाही के खिलाफ जनता इकट्ठी हो रही है’, उद्धव
उद्धव ठाकरे ने कहा कि तानाशाही के खिलाफ जनता इकट्ठी हो रही है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि लड़ाई दल की नहीं है, देश के लिए है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में ठाकरे ने कहा कि अगली मीटिंग में मुंबई में सभी नेताओं से फिर मुलाकात होगी.
NDA और ‘INDIA’ के बीच की लड़ाई- राहुल गांधी
सबसे अंत में राहुल गांधी बोलने आए. उन्होंने कहा कि हमने एक सवाल खुद से पूछा कि ये लड़ाई आखिर है किस के बीच में. उन्होंने कहा कि ये लड़ाई BJP की विचारधारा के खिलाफ है. ये NDA और ‘INDIA’ के बीच की लड़ाई है. राहुल ने कहा कि देश में बेरोजगारी फैल रही है. देश का पूरा धन चंद हाथों में जा रहा है.
अगली बैठक में तय होगा संयोजक- खड़गे
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार ने सवाल पूछा कि इस गठबंधन को कौन लीड करेगा. इसके जवाब में खड़गे ने कहा कि हम 11 लोगों की समिति बनाएंगे जिसका संयोजक अगली मुंबई की बैठक में तय होगा.
UCC पर क्या सोचते हैं विपक्षी दल?
एक सवाल यह पूछा गया कि UCC पर इतने सारे विपक्षी दल क्या सोचते हैं. इसके जवाब में खड़गे ने कहा कि जिसका वजूद नहीं है उसपर क्या चर्चा करना. खड़गे ने कहा कि इस बैठक में हमने मणिपुर मुद्दा, महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर चर्चा की है.
11 सदस्यों की कमेटी करेगी फैसला
इसके बाद आजतक ने सवाल पूछा कि पीएम मोदी ने आज ही इस गठबंधन पर सवाल उठाए हैं और पार्टियों के शीट शेयरिंग को लेकर क्या विचार है. इसपर खड़गे ने कहा कि 11 सदस्यों की एक कॉर्डिनेशन कमेटी ही यह सब तय करेगी. अगली बैठक में स्थिति और ज्यादा स्पष्ट हो जाएगी.

