Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

शहर की सड़कों 1200 टैम्पों दौड़ रहे, शहर के यातायात का दम घुट रहा है, देख रहा RTO कार्यालय

ग्वालियर. सड़कों पर अवैध टैम्पो, 12 हजार से अधिक ई-रिक्शा और बेतरतीब पार्क होने वाले ऑटो की वजह से शहर का यातायात का दम घुट रहा है। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में भले ही विक्रम टैम्पो, 1205 रजिस्टर्ड है। लेकिन शहर में करीब 2400 टैम्पो संचालित हैं। करीब 1200 टैम्पो अलग-अलग रूट पर बिना परमिट दौड़ रहे हैं। वजह-परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस ने टैम्पों की 4 वर्ष से जांच नही की। वहीं आरटीओ कार्यालय में लगभग 9 हजार रजिस्टर्ड हैं। लेकिन हकीकत में यह लगभग 12 हजार बताये जा रहे हैं।

 रेलवे स्टेशन, फूलबाग, जिंसी का नाला, महाराजा बाड़ा, लक्ष्मीगंज में बड़ी संख्या में ऐसे ई-रिक्शा दौड़ते मिले जिन पर नंबर नहीं था। वहीं टेंपो रूट बदलकर चलते मिले। लक्ष्मीगंज में मुरार से बाड़ा के लिए विक्रम चलता दौड़ता हुआ मिला। इसी तरह आरटीओ में 8925 ऑटो रजिस्टर्ड हैं। ये कहीं भी खड़े हो जाते हैं। ट्रैफिक पुलिस ने दावा किया कि नो पार्किंग के चलते 2021 में 1221, 2022 में 1935 एवं 2023 में अप्रैल तक 425 ऑटो व टेंपो पर कार्रवाई की । वहीं बिना परमिट 2021 में 285, 2022 में 311 एवं अप्रैल 2023 तक 80 सवारी वाहन व लोडिंग मिले, जिन पर कार्रवाई की गई।

विक्रम टेंपो की छत लाल करना था पर अमल नहीं हुआ
पहचान के लिए टेंपो की छत लाल कराने के आदेश 4 साल पहले दिए गए थे। इसमें कहा गया था कि बाहरी रूट पर चलने वाले टेंपो की छत जब लाल होगी तभी उन्हें परमिट जारी किए जाएंगे, लेकिन फिटनेस व परमिट शाखा के कर्मचारियों की मिलीभगत से योजना फेल हो गई। बाहरी 4 रूट पर 117 विक्रम को परमिट दिया है, लेकिन गुप्तेश्वर तिराहे से बामौर के लिए चलने वाले टेंपो नेहरू पेट्रोल पंप से चल रहे हैं। इस रूट पर 200 टेंपो का संचालन हो रहा है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Warning: Undefined array key "sfsi_plus_copylinkIcon_order" in /home/webhutor/newsmailtoday.com/wp-content/plugins/ultimate-social-media-plus/libs/sfsi_widget.php on line 275
RSS
Follow by Email