Newsराजनीतिराज्य

ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर सहित पूरा जिला हुआ लाड़ली बहनामय 

मुख्यमंत्री  द्वारा जबलपुर में सिंगल क्लिक करते ही ग्वालियर जिले की 3,05,895 बहनों के खातों में एक – एक हजार रूपए पहुँचना शुरू
ग्वालियर संगीत की नगरी ग्वालियर के सभी वार्डों सहित जिले के समस्त गाँव व कस्बे शनिवार की सांध्य बेला में लाड़ली बहनामय नजर आए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में जबलपुर में आयोजित हुए “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना राशि अंतरण समारोह” की वर्चुअल साक्षी ग्वालियर जिले की लाड़ली बहनाएँ भी बनीं। इस ऐतिहासिक आयोजन में जैसे ही मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक की, उसी के साथ ग्वालियर जिले की 3 लाख 5 हजार 895 लाड़ली बहनों के खातों में एक – एक हजार रूपए की धनराशि पहुँचने की शुरूआत हो गई। मुख्यमंत्री ने 21 साल की महिला को भी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ देने, लाड़ली बहना सेना और बजट के आधार पर चरणबद्ध ढंग से लाड़ली बहना योजना की राशि प्रतिमाह 3000 रूपए करने की घोषणा की। एलईडी स्क्रीन के जरिए यह घोषाणाएँ सुनकर ग्वालियर जिले की लाड़ली बहनायें खुशी से झूम उठीं और करतल ध्वनि के साथ इसका स्वागत किया।
ग्वालियर नगर निगम के वार्डों सहित जिले के सभी नगरीय निकायों व गाँव-गाँव में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना राशि अंतरण समारोह के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित हुए। जिनमें उल्लास, उमंग व उत्साह के साथ हजारों-हजार महिलाओं ने सहभागिता की। साथ ही इन कार्यक्रमों में लगाई गईं एलईडी स्क्रीन इत्यादि अपने खाते में एक हजार रूपए आने की खुशियाँ साझा कीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *