3 तस्कर से 19 हथियार जब्त, ग्वालियर सहित आसपास के जिलों में सप्लाई करने जाने वाले थे
भिंड. पुलिस को बड़ी सफलता मिल गई। पुलिस ने तीन तस्करों से 19 अवैध हथियार जब्त किए हैं। इसमें पांच बंदूक, एक अधिया, एक रिवाल्वर, 13 कट्टा और 15 कारतूस हैं। एक तस्कर ने अवैध हथियार के साथ मोबाइल से फोटो खींचकर इंटरनेट मीडिया डला था। इसी कड़ी से पुलिस तस्करों तक पहुंच गई। पकड़े गए तस्कर हथियारों को ग्वालियर सहित आसपास के जिलों में सप्लाई करने जाने वाले थे। इस कार्रवाई में मौ, लहार और गोरमी थाना पुलिस के साथ ही सायबर टीम की विशेष भूमिका रही है। यह बात पुलिस कंट्रोलरूम में एसपी मनीष खत्री ने चर्चा करते हुए कही। इस दौरान एएसपी कमलेश खरपुसे, गोहद एसडीओपी सौरभ कुमार मौजूद रहे।
एसपी श्री खत्री ने बताया कि सूचना मिली कि अमायन मोड़ के आगे पुलिया पर दो लोग अवैध हथियार बेचने की फिराक में खड़े हैं वह ग्वालियर जाने वाले हैं। सूचना पर मौ थाना टीआइ उदयभानसिंह यादव, लहार टीआइ वरुण तिवारी, गोरमी टीआइ विजेंद्र सिंह सेंगर, सायबर सैल प्रभारी दीपेंद्र यादव, शिवप्रतापसिंह राजावत, अरविंद यादव, अजय सिंह यादव सहित फोर्स के साथ अमायन मोड़ पर पहुंचे। पुलिया पर दो युवक खड़े मिले। एक युवक पीठ पर बैग टांगे हुए था। जबकि एक बिना नंबर की बाइक खड़ी थी। पुलिस को देखकर युवक भागने लगे। लेकिन पहले से अलर्ट टीम ने घेराबंदी कर युवकों को पकड़ लिया। पुलिस ने बैग खोलकर चेक किया तो उसमें 315 बोर के चार कट्टा, आठ कारतूस रखे थे। युवकों की तलाशी लेने पर कमर में एक-एक 315 बोर का कट्टा व पांच कारतूस जेब में मिले। पूछताछ में युवकों ने अपने नाम 22 वर्षीय शंकर सिंह पुत्र मानसिंह चौहान गौरई थाना रौन और 47 वर्षीय कुबेरसिंह पुत्र गिरंधसिंह राजपूत रहावली बेहड़ थाना लहार बताया। पूछताछ में युवकों ने बताया कि वह हथियार लेकर ग्वालियर जा रहे थे। अमायन पुलिया पर वह अपने साथी 21 वर्षीय दीपक यादव पुत्र रामेश्वरसिंह यादव निवासी लुहारपुरा थाना मौ का इंतजार कर रहे थे।

