ग्वालियर में परीक्षा देकर लौट रहे छात्र को लड़कों ने घेरा, सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
ग्वालियर. छात्रों के बीच वर्चस्व की जंग में एक 12वीं के छात्र को कुछ लड़कों ने सड़क पर बेरहमी से पीटा है। छात्र परीक्षा देकर लौट रहा था, तभी सात से आठ लड़कों ने उसे घेर लिया। छात्र के दो साथी मौका देकर भाग गए, लेकिन हमलावरों ने छात्र को पकड़कर सड़क पर ही लात घूसों से जमकर पीटा है। वहां खड़े लोगों ने मारपीट का VIDEO बनाकर वायरल कर दिया है। घटना 11 मार्च दोपहर 2 बजे भिंड रोड स्थित विद्याभवन स्कूल के पास की है। छात्र घटना से काफी डरा हुआ था। जब उसका VIDEO वायरल हुआ तो वह पिता को लेकर रविवार रात को महाराजपुरा थाने पहुंचा और शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
हमलावरों ने दूकान की सीढ़ियों पर बैठाकर छात्र को जमकर पीटा
शहर के महाराजपुरा भिंड रोड स्थित समर्थ नगर ए-13 निवासी राज (17) 12वीं का छात्र है। 11 मार्च को उसका पेपर था। वह परीक्षा देकर दोपहर दो बजे अपने दोस्त अभिषेक व गौरव के साथ वापस लौट रहा था। तभी विद्याभवन स्कूल से करीब 100 मीटर की दूरी पर देव गुर्जर, आसू गुर्जर व अमन धाकड़ अपने चार से पांच अन्य साथियों के साथ खड़ा था। राज को देखते ही देव ने उसे रोका और गालियां देना शुरू कर दिया। जब छात्र ने विरोध किया तो सभी ने उसे पीटना शुरू कर दिया। अचानक हमला होते देख छात्र के साथी भाग गए। इसके बाद हमलावरों ने एक दूकान की सीढ़ियों पर बैठाकर छात्र को जमकर पीटा है। कोई लात मार रहा है तो कोई घूसा मार रहा था। इतना ही नहीं छात्र ने एक बार छूटकर भागने का प्रयास भी किया, लेकिन हमलावर ने उसका पीठ पर टंगा बैग पकड़कर वापस खींच लिया और फिर पीटने में लग गए। घटना में छात्र घायल हुआ है।
पुलिस का कहना
सीएसपी रवि भदौरिया का कहना है कि छात्र ने अपने पिता के साथ आकर मारपीट की शिकायत की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मारपीट करने वालों की तलाश की जा रही है।

