Newsराजनीतिराज्य

स्मैक तस्कर के कब्जे से 4 लाख रूपये की 40 ग्राम स्मैक जप्त

ग्वालियर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने अवैध मादक पदार्थो की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। 28 फरवरी को रात्रि में एसपी को मुखबिर खबर कि एक व्यक्ति थाना झांसीरोड क्षेत्रान्तर्गत नीडम रोड, रेल्वे पटरी के पास मादक पदार्थ स्मैक बैचने की फिराक में देखा गया है। एएसपी (पूर्व/अपराध) राजेश डण्डोतिया को क्राईम ब्रांच की टीम को कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया।
टीआई क्राईम ब्रांच अमर सिंह सिकरवार एवं थाना प्रभारी झांसीरोड निरीक्षक शैलेन्द्र भार्गव के द्वारा ंक्राईम ब्रांच व थाना पुलिस की संयुक्त टीम को बताये स्थान नीडम रोड रेल्वे पटरी के पास भेजा गया। पुलिस टीम को मुखबिर के बताये हुलिया का एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखा, जिसने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम द्वारा उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया। पकड़े गये संदिग्ध का नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को ग्राम कनासर थाना अमायन जिला भिण्ड का रहने वाला बताया। पकड़े गये संदिग्ध की तलाषी लेने पर उसके पास से एक प्लास्टिक की पॉलीथिन मिली जिसे खोलकर देखा गया तो उसमें स्मैक रखी हुई पाई गई। स्मैक की तौल कराने पर कुल 40 ग्राम स्मैक कीमती लगभग 04 लाख रूपये की पाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *