Latestराज्यराष्ट्रीय

राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से जुड़े मामले में सीबीआई जांच हो, कांग्रेस ने उठाया मुद्दा

भोपाल. मध्यप्रदेश में सिंधिया के करीबी राजस्व व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ‘जमीन के मामलों’ में घिरते जा रहे हैं। कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने कहा है कि मामला गंभीर है। जमीन मालिक 6 साल से लापता है। गौरतलब है कि गोविंद सिंह पिछले माह से इसलिए भी सुर्खियों में हैं कि उन्हें 50 एकड़ जमीन ससुराल से दान में मिली है और जैसी नगर में मंदिर की 125 एकड़ जमीन को भी हड़पने के आरोप लग रहे हैं।

मध्यप्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर एक करोड़ से भी ज्यादा कीमत की जमीन को हड़पने के आरोप लग रहे हैं। हाल ही में 6 साल से लापता जमीन के मालिक के बेटे ने सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया है। इधर, इस मामले में कांग्रेस नेता एवं राउ से विधायक जीतू पटवारी ने प्रेस कांफ्रेंस में सीबीआई जांच की मांग उठाई है। इसके अलावा राजपूत को ससुराल की ओर से दान में मिली जमीन के बारे में भी जिक्र किया। पटवारी ने कहा कि जब सरकार छोटे कर्मचारी से लेकर कलेक्टर तक पर कार्रवाई करती है तो फिर मंत्री पर क्यों नहीं कार्रवाई की जा रही है। जबकि करप्शन की दो आंखें नहीं हो सकती।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *