ग्वालियर रात को गुंडों के हवाले,होटल मालिक-कर्मचारी को चाकू मारे लूट ले गए एक्टिवा
ग्वालियर. होटल व्यवसायी और कर्मचारी पर बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर आंखों में मिर्ची झोंकी फिर चाकू मारकर एक्टिवा लूट ले गए। चाकू कर्मचारी के पेट और होटल व्यवसायी के पैर में लगा है। वारदात आधी रात को पड़ाव स्थित लोको शेड एरिया में हुई है। घायल कर्मचारी ने बताया कि होटल से निकलने के बाद ही लुटेरे उनका पीछा कर रहे थे लेकिन वह समझ नहीं पाए। उन्होंने ओवरटेक कर मारपीट शुरू कर दी। विरोध किया तो आंखों में मिर्ची झोंककर चाकू मार दिया और गाड़ी लूट ले गए। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस स्टेशन बजरिया से लेकर लोको तक के एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
क्या है पूरा मामला
शहर की आरपी कॉलोनी निवासी 60 वर्षीय राकेश अग्रवाल पुत्र जगदीश अग्रवाल होटल संचालक हैं। स्टेशन बजरिया में उनका बंशीवाला नाम से होटल है। रोज की तरह रात 2 बजे वह होटल बंद कर हिसाब-किताब किया और कर्मचारी माधव योगी उर्फ माधौ को लेकर घर की तरफ रवाना हुए। माधव का घर रास्ते में होने के चलते वह रोज व्यवसायी के साथ लौटता है। अभी वह लोको पर पहुंचे थे कि तभी से एक कार व बाइक पर सवार चार से पांच युवक आते दिखे। आगे आकर बाइक सवार उनके पास पहुंचे और बिना कोई बात किए उनकी मारपीट करना शुरू कर दी। दो बदमाशों ने उनसे एक्टिवा छीनने लगे। एक्टिवा ले जाते समय बदमाशों को देखकर होटल संचालक व कर्मचारी उनसे भिड़ गए तो एक बदमाश ने उनकी आंखों में मिर्च पाउडर फेंका फिर दूसरे ने चाकू निकाला और कर्मचारी व मालिक दोनों पर वार किए। कर्मचारी के पेट और मालिक के पैर में चाकू लगने से घायल हो गए। बदमाश एक्टिवा लेकर भाग गए।
चाकू मारकर एक्टिवा लूट ले गए
अस्पताल में इलाज करा रहे घायल माधव ने बताया कि जब होटल से निकले तो पीछे से एक कार व बाइक पर कुछ लोग आ रहे थे, लेकिन उन्हें यह नहीं लगा कि वह बदमाश होंगे। जब लोको पर पहुंचे तो बाइक सवारों ने ओवरटेक कर रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी। विरोध किया तो उन्होंने मिर्ची फेक दी और चाकू मार दिया। हम गिर पड़े तो वह एक्टिवा लेकर फरार हो गए।
पुलिस का कहना
पड़ाव थाना प्रभारी विवेक अष्ठाना ने बताया कि होटल कर्मचारी व संचालक को चाकू मार कर बदमाश एक्टिवा ले गए है। घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराकर बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।

