Latestमप्र छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

निगम ने हटवाए 600 बैनर,होर्डिंग व कटआउट, देर रात तक अभियान जारी

ग्वालियर. नगरीय निकाय चुनाव का प्रचार थमते ही नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाते हुए चौराहों, खंबो पर लगे झंडे, वैनर, पोस्टर को हटाने की कार्रवाई की गई। मदाखलत द्वारा पूरे शहर के लिए अलग-अलग दल बनाकर संपत्ति विरूपण के तहत कार्रवाई करते हुए एबी रोड, शिंदे की छावनी, फूलबाग चौराहा, पडाव, हजीरा, गोले का मंदिर, मुरार बारादरी, ठाठीपुर, दीनदयाल नगर, महाराज बाडा, कंपू, बहोडापुर, आनंद नगर व ग्रामीण क्षेत्र के सभी वार्डों से होर्डिंग, बैनर, पेम्पलेट सहित 600 कट आउट व होर्डिंग को हटाने की कार्रवाई की गई। मदाखलत नोडल अधिकारी केशव सिंह चौहान ने बताया कि अभी 600 होर्डिंग कट आउट,पोस्ट बैनर को हटा दिया गया है। बाकि होर्डिंग बैनर व पोस्टरों को हटाने की कार्रवाई देर रात तक जारी रहेगी।

चारों विस में की गई बैनर,होर्डिंग व कटआउट हटाने की कार्रवाई
नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि ग्वालियर पूर्व-180 होर्डिंग बैनर, पोस्टर व कटआउट, ग्वालियर विस में 162 होर्डिंग बैनर,पोस्टर,दक्षिण विस में 174 और ग्रामीण क्षेत्र में 80 होर्डिंग,बैनर,कट आउट व पोस्टर को रात 8 बजे तक हटाया गया। बाकी पोस्टर,बैनर,कट आउट को हटाने के लिए देर रात तक अभियान जारी रहेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *