पुलवामा में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को किया ढेर
जम्मू कश्मीर. जम्मू कश्मीर के पुलवामा के त्राल में सुरक्षाबलों ने मंगलवार देर रात 3 आतंकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। माना जा रहा है कि वे स्थानीय आतंकी ही थे और उनके पास से 1 एके-47, एके-56, पिस्टल और हैंड-ग्रेनेड बरामद किए गए है।
हथियार और गोला-बारूद बरामद किया
देर रात को जम्मू कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम तक पहुंचाया। त्राल में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरे में लिया जिसके बाद मुठभेड़ हुई। पुलिस के महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि तीन शव बरामद किए गए है और उनकी पहचान सुनिश्चित की जा रही है। मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है साथ ही बड़ी जानकारी मिली की इस हमले की साजिश आईएसआई रच रहा है।
पुलवामा जैसा हमला करने की फिराक में आईएसआई
जम्मू कश्मीर में आईएसआई हमला करने की साजिश रच रहा है और पुलवामा जैसा हमला करने की फिराक में है। जानकारी के अनुसार जैश, लश्कर, हिजबुल और अंसार गजवत-उल-हिंद का ये नया ग्रुप कश्मीर में सुरक्षाबलों पर आईईडी से हमला कर सकता है। खुफिया इनपुट के बाद सभी सुरक्षाबलों को अलर्ट किया गया है।

