Latestराज्यराष्ट्रीय

ग्वालियर रेलवे स्टेशन की डिजाइन में होगा बदलाव

ग्वालियर. ग्वालियर रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय एयरपोर्ट जैसा बनाने की परियोजना में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के दखल के बाद बदलाव किया जा रहा है। रेल मंत्री ने देश के सभी पुनर्विकसित किए जाने वाले रेलवे स्टेशनों की डिजाइन में परिवर्तन करने के निर्देश दिए हैं। इसके आधार पर ग्वालियर स्टेशन के डिजाइन को भी परिवर्तित किया जाएगा। रेलवे ने गत जनवरी माह में स्टेशन के पुनर्विकास के लिए 432 करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार किया था, लेकिन डिजाइन में परिवर्तन होने के कारण इसकी लागत में 10 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी होने की संभावना है। इसके बाद मौके पर काम शुरू कराने के लिए टेंडर प्रक्रिया की जाएगी।

ग्वालियर सहित देश के जिन रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाना है, वहां रेल मंत्री ने खुद रुचि लेते हुए कुछ बदलाव करने के लिए निर्देश दिए हैं। इसके तहत यात्रियों के बैठने के लिए प्लेटफार्म पर वेटिंग हाल निर्माण के अलावा पहली मंजिल पर कानकोर्स एरिया (समवर्ती क्षेत्र) को बढ़ाया जाना है। इस एरिया में यात्रियों के बैठने की सुविधा रहेगी। ग्वालियर स्टेशन के लिए तैयार किए गए डिजाइन व एस्टीमेट में कानकोर्स एरिया 50 मीटर चौड़ा रखा गया था। अब इसे बढ़ाकर 72 मीटर चौड़ा करने के निर्देश दिए गए हैं। ये एरिया झांसी व आगरा छोर पर तैयार होगा। इसके लिए प्लेटफार्म क्रमांक एक की तरफ से प्रवेश द्वार भी चौड़े किए जाएंगे। इससे स्टेशन के पुनर्विकास परियोजना की लागत में बढ़ोतरी होगी। अफसरों के मुताबिक डिजाइन में परिवर्तन करने से लागत 442 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है।

ये होंगे आधुनिक कार्यः स्टेशन की इमारत के ऊपर आकर्षक छत बनाई जाएगी, जिसमें कानकोर्स एरिया होगा। यहां यात्री आराम से बैठकर अपनी ट्रेन का इंतजार कर सकते हैं। यहीं से प्लेटफार्म तक पहुंचने के लिए स्वचलित सीढ़ियां और लिफ्ट होगी। सर्कुलेटिंग एरिया में तीन लेन की सड़क और पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ होगा। बस स्टैंड को स्टेशन से जोड़ने के लिए फुटओवर ब्रिज बनाने की भी योजना है। यहां यात्रियों को प्लेटफार्म पर ही खरीदारी की सुविधा भी मिल सकेगी, साथ ही रेस्टोरेंट तैयार करने की भी योजना है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *