Latestराज्यराष्ट्रीय

MP की राजनीति में विराट कोहली की एंट्री

भोपाल. भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तुलना भारीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली से की है। राव ने कहा कि शिवराज सिंह एक दिन लेट कर सकते है लेकिन बूथ विस्तारक बन 100 घंटा पूरा करेंगे। विराट कोहली की तरह बैटिंग करेंगे जिसके बाद कांग्रेस ने इसे मुद्दा बना लिया और कप्तानी छोड़ने की विराट कोहली की घोषणा से इसे जोड़ दिया। कांग्रेस ने कहा कि लीजिए शिवराज के कप्तानी छोड़ने के कयासों पर मुहर लग गई।

मुरलीधर राव सोमवार को मध्य प्रदेश भारीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बूथ विस्तारक के एप (संगठन) को लांच करने पहुंचे थे। संगठन विस्तार को लेकर उन्होंने कहा लोकतंत्र के इतिहास में किसी के शताब्दी अवसर पर लोकतंत्र को और मजबूत करने के लिए राजनीतिक दल व्यवस्था को इतनी गहराई तक ले जाने वाला यज्ञ इससे पहले नहीं हुआ। कार्यक्रम में मंच पर उनके साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद थे।

सीएम, मंत्री, सांसद बनेंगे बूथ विस्तारक
बीजेपी 20 जनवरी से प्रदेश भर में 65 हजार बूथों पर अपनी फौज उतार रही है। इसमें मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद सहित सभी दिग्गज नेताओं को बूथ विस्तारक बनाकर 100 घंटे के प्रवास पर भेजा जा रहा है। जिससे संगठन को मजबूती मिल सके। इसी सिलसिले में सोमवार को राव ने बताया कि 100 घंटा 20 हजार विस्तार काम करेंगे। इसका मतलब है बीजेपी कार्यकर्ता 20 लाख वर्किंग ऑवर्स कुशाभाऊ ठाकरे को श्रद्धांजलि स्वरूप देने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *