Latestराज्यराष्ट्रीय

कोरोना ब्लास्ट – भोपाल में 489, ग्वालियर में 291 नए मरीज, कंटेनमेंट जोन भी बनाए

भोपाल. स्वास्थ्य विभाग की रविवार को मिली रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में भोपाल में 489, ग्वालियर में 291 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ग्वालियर में 52 कंटेनमेंट जोन भी बनाए गए है। वहीं जबलपुर में 192 लोग नए संक्रमित मिले हैं। मई में एक दिन में इतने मरीज सामने आ रहे थे। जून में एक्टिव केस इतने ही थे।

मध्य प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 2040 नए मरीज मिले हैं। एक्टिव केस 6849 हो गए। पॉजिटिवटी रेट 3 प्रतिशत पहुंच गया है। इंदौर में 621 नए मरीज मिले हैं। वहीं इंदौर में सेक्स स्कैंडल में पकड़ी गईं 3 लड़कियां और 1 कस्टमर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई हैं। भोपाल में 434 नए केस आए हैं। ग्वालियर 304 और जबलपुर में 152 नए संक्रमित मिले हैं। सीहोर, जबलपुर और भोपाल में 1-1 मौत भी रिपोर्ट हुई है। बुरहानपुर कलेक्टर प्रवीण सिंह की कोरोना रिपोर्ट भी रविवार को कोविड पॉजिटिव आई है। सीएमएचओ राजेश सिसोदिया ने इसकी पुष्टि की है। इसके साथ ही, कलेक्टर ने ट्‌वीट भी किया है। उनके संपर्क में आए लोगों से जांच करवाने की अपील की है।

भोपाल में नए मरीजों में 36 बच्चे भी शामिल हैं। इनमें एक 6 महीने की बच्ची भी है। शुक्रवार को भी 28 बच्चे संक्रमित मिले थे। यानी दो दिन में 64 बच्चे संक्रमित हुए हैं। 12 डॉक्टरों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इनमें जीएमसी डीन अरविंद राय सहित दो डॉक्टर शामिल हैं। सबसे ज्यादा 180 मरीज कोलार में मिले हैं। इनके अलावा गोविंदपुरा में 90, बैरागढ़ में 50, पुराने शहर में 40 नए मरीज सामने आए हैं। इधर, एम्स में अशोका गार्डन में रहने वाले 58 साल के एक मरीज की कोरोना से मौत हो गई। मृतक के बेटे ने बताया कि पिता को 25 साल से अस्थमा की शिकायत थी। इसी कारण उन्हें वैक्सीन नहीं लगाई गई थी। शुक्रवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *