CDS रावत के साथ MP के जवान की भी मौत
तमिलनाड़ु. तमिलनाडु में कुन्नूर के जंगलों में बुधवार दोपहर 12:20 बजे सेना का Mi-17V5 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। घने जंगलों में हुए इस हादसे के बाद हेलिकॉप्टर में आग लग गई। इसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका समेत 13 की मौत हो गई। हादसे में सीहोर के धामंदा गांव निवासी जवान जितेंद्र कुमार की भी मौत हुई है। जानकारी मिलते ही जितेंद्र के घर पर बल तैनात कर दिया गया है। एएसपी समीर यादव ने पुष्टि करते हुए बताया कि थोड़ी देर पहले ही इस संबंध में सूचना मिली है। तत्काल उनके घर पर बल तैनात किया गया है।
2011 में सेना में हुए थे भर्ती
नायक जितेंद्र के दोस्त राजेश वर्मा ने बताया कि वह साल 2011 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। ये खबर पूरे गांव के लिए बहुत दुखद है। वह मेरे काफी करीब थे। इस समय उनके परिजनों को इसकी सूचना नहीं दी गई है। राजेश का कहना है कि जितेंद्र की माता की तबियत बहुत खराब है। फिलहाल, गांव में पुलिस तैनात है। गांव में उनके घर के आस-पास काफी भीड़ है। जितेंद्र की 2014 में शादी हुई थी। उसके 4 साल का बेटा और डेढ़ साल की बेटी भी है।

