मप्र हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस होंगे मलिमथ, देशभर के 8 सीजे का तबादला, इनमें 5 हाईकोर्ट के शामिल
भोपाल. मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस हिमाचल प्रदेश के चीफ जस्टिस रहे आरवी मलिमथ होंगे। चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक उनकी जगह हिमाचल प्रदेश का दायित्व संभालेंगे। इसके अलावा, देश भर में 8 चीफ जस्टिस का भी तबादला किया गया है। इसमें 5 हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुख्य न्यायाधीश से चर्चा के बाद 8 हाईकोर्ट के जजों को चीफ जस्टिस बनाया है। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इसकी सिफारिश 16 सितंबर को ही कर दी थी। शनिवार 9 अक्टूबर को तबादला आदेश जारी हुआ। इसके अलावा, मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव को कलकत्ता हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया है।
9 महीने की रही पारी
चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक ने 3 जनवरी को मप्र चीफ जस्टिस का दायित्व संभाला था। 9 महीने तक वे इस पद पर रहे। नए चीफ जस्टिस मलिमथ का जन्म 25 मई 1962 को हुआ था। उन्होंने 28 जनवरी 1987 को कर्नाटक हाईकोर्ट में वकालत शुरू की। बतौर अधिवक्ता संवैधानिक, सिविल, आपराधिक, श्रम और सेवा मामलों में महारत हासिल की। 18 फरवरी 2008 को कर्नाटक उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीश और 17 फरवरी 2010 को स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त हुए।

