भाजपा कार्यालय पहुंचे सिंधिया ने विजयवर्गीय से कहा अभी शांत हो जाएं
इंदौर. जन आशीर्वाद यात्रा शुरू होने से पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा कार्यालय पहुंचे। वे मंच से जब संबोधित कर रहे थे तो मंच पर बैठे विधायक आकाश विजयवर्गीय उठे और सिंधिया के पास बैठे नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे से बात करने लगे। भाषण दे रहे सिंधिया को जब असहज लगने लगा तो उन्होंने आकाश को शांत रहने के लिए कहा इसके बाद आकाश फिर अपनी कुर्सी पर बैठ गए।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जन आशीर्वाद यात्रा का जगह-जगह स्वागत हुआ। छावनी में एक जगह उन्हें नमकीन से तौला गया। इसके पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं जो मुझे इंदौर जैसी ऐतिहासिक नगरी को नमन करने का मौका मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समस्त केंद्रीय मंत्रियों को आदेश दिए थे कि वह अपने क्षेत्रों में जन आशीर्वाद निकाल यात्रा निकालकर जनता की समस्या से रूबरू हो और उसका समाधान करें। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में 67 नई फ्लाइट्स शुरू की जा रही है। वहीं भोपाल, इंदौर और ग्वालियर एयरपोर्ट को अत्याधुनिक करना प्राथमिकता में है।

