रविवार को सीएम शिवराजसिंह चौहान कार्यक्रम का रहेगा रूट, इन रास्तों न निकले
ग्वालियर। मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के नगर आगमन के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। माननीय मुख्यमंत्री का प्रस्तावित कार्यक्रम मार्ग -विमानतल से डीडी नगर, पानी की टंकी, गोले का मंदिर, महाराजा गेट, ग्वालियर व्यापार मेले का उद्घाटन, सूर्य नमस्कार तिराहा, आकाशवाणी तिराहा, तानसेन तिराहा, राजा मानसिंह प्रतिमा नया ब्रिज, एसकेव्ही, एलआईसी, मोतीमहल तिराहा, आयुक्त कार्यालय मोतीमहल, मोतीमहल से तानसेन तिराहा, सिटी सेन्टर, राजमाता तिराहा, माधवनगर, विवेकानन्द स्टेच्यू, चेतकपुरी, जीवाजी क्लब, कटोराताल, माड़रे की माता तिराहा, कस्तूरबा तिराहा, ऑफीसरमैस, गुड़ा-गुड़ी का नाका, नादरिया माता मंदिर के पास कार्यक्रम स्थल। नादरिया की माता कार्यक्रम के वाद फूलबाग कार्यक्रम स्थल, उसके बाद सचिन तेन्दुलकर मार्ग से होते हुए रामकृष्ण आश्रम गेट सिरोल पहाडि़या, उसके बाद आरोग्यधाम अस्पताल, कार्यक्रम पश्चात वापस एयरपोर्ट।
फूलबाग कार्यक्रम संबंधी बसों के आवागमन व पार्किंग व्यवस्था
फूलबाग मैदान कार्यक्रम में भिण्ड, मुरैना की ओर से आने वालीबसे एवं अन्य वाहन गोले का मंदिर,महाराजा गेट,सूर्य नमस्कार तिराहा,आकाषवाणी तिराहा, तानसेन तिराहा से सिटी सेन्टर से एजी.पुल के नीचे से रंग महल गार्डन व संगमवाटिका में पार्क कर पैदल फूलबाग मैदान की ओर जा सकें।
झांसी, डबरा एवं षिवपुरी की ओर से आने वालीबसे एवं अन्य वाहन विक्की फेक्ट्री तिराहा, झांसीरोड़, चन्दवदनी नाका, विवेकानन्द प्रतिमा, माधव नगर से ए.जी.पुल के नीचे से रंग महल गार्डन व संगमवाटिका में पार्क कर पैदल फूलबाग मैदान की ओर जा सकें।
पार्किंग व्यवस्था
फूलबाग कार्यक्रमस्थल हेतु पार्किंग व्यवस्था बस हेतु रंग महल गार्डन एवं बसंत बिहार तथा हल्के वाहन लक्ष्मीबाई स्टेच्यू पार्किंग एवं चिडि़या घर पार्किंग में पार्क कियेजावेगें।
आरोग्यधामकार्यक्रम हेतु पार्किंग व्यवस्था पर्यटन भवन के पास पार्क कियेजावेगें।
आम जनता से यातायात पुलिस का आग्रह है कि इनमार्गो के स्थान पर परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर यातायात पुलिस का सहयोगकरें तथा कार्यक्रम से आने वाले आगंतुको से अनुरोध है कि अपने-अपने वाहन नियतस्थान पर ही पार्क कर कार्यकमस्थल पर पहुॅचे।व्ही.आई.पी के कार्यक्रम के पश्चातसभी मार्ग पूर्ववत चालू रहेगें।