ग्वालियर में ट्रांसपोर्टरों ने लगाई 90 लाख 58 हजार लाख की चपत
ग्वालियर. किराए पर ट्रक लेकर दो ट्रांसपोर्टरों ने एक कंपनी को 90 लाख 58 हजार रु. की चपत लगा दी साथ ही किराए पर लिए ट्रक गायब करा दिए। घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर की है। काफी समय बाद भी जब ट्रांसपोर्टरों ने किराए के रुपए नहीं दिए और वापस मांगने पर ट्रक वापस नहीं किए तो पीडि़त थाने जा पहुंचा और मामले की शिकायत की। पुलिस ने पीडित की शिकायत की। पुलिस ने पीडित की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पड़ाव थाना क्षेत्र के खेड़ापति कॉलोनी निवासी विजय कुमार जैन पुत्र चिम्मन लाल जैन मैसर्स कोल्डेक्स लॉजिस्टिक कंपनी में पदस्थ है और कंपनी के सभी कामों को कराने की जिम्मेदारी है। वर्ष 2015 में इनकी कंपनी ने पांच ट्रक बृजमोहन शिवहरे और हरि बाबू शिवहरे को किराए पर दिए थे इसके बाद इन्होंने ना तो किराए के रुपए दिए और ना ही ट्रक वापस किए। कई साल बाद जब किराया और ट्रक वापस नहीं हुए तो पीडि़त ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।