वेब सीरिज (तांडव) के निर्माताओं पर हिंदू महासभा ने क्राइम ब्रांच थाना में कराई नामजद एफआईआर, निर्देशक व लेखक पर एफआईआर दर्ज की गई

ग्वालियर. वेब सीरिज (तांडव) को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है, अब ग्वालियर के क्राइम ब्रांच थाना में भी (तांडव) वेब सीरिज के निर्माता, निर्देशक व लेखक पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। अखिल भारत हिंदू महासभा (हिमस) द्वारा यह एफआईआर बुधवार को दर्ज कराई गई है।
हिंदू देवता को भद्दे ढंग से प्रस्तुत किया
गांधी रोड, बलवंत नगर निवासी लालजी शर्मा (हिमस के प्रदेश संगठन मंत्री) एवं गेंडे वाली सड़क निवासी पवन गुप्ता (हिमस के संभागीय अध्यक्ष) ने एफआईआर दर्ज कराई है। भारतीय दंड विधान 153-ए, 505 (1), 505 (2) की धाराओं में मामला दर्ज किया है। डायरेक्टर अली अब्बास जफर, प्रड्यूसर हिमांशू कृष्ण मेहरा एवं लेखक गौरव सोलंकी को नामजद आरोपी बनाया गया है। एफआईआर में हिमस ने लिखाया है कि वेबसीरिज के प्रथम एपीसोड के 17वें मिनट में हिंदू देवता को भद्दे ढंग से प्रस्तुत किया गया है साथ ही उसमें हिंदू देवता को निम्नस्तरीय भाषा का प्रयोग करते हुए चित्रित किया गया है। वहीं फिल्म के 22 वें मिनट में जातिगत विद्वेश फैलाने वाले संवाद है, फिल्म में महिलाओं को भी खासा अपमानित किया गया है।
शहर के तमाम हिंदूवादी संगठनों में खासा आक्रोश
(तांडव) फिल्म को लेकर ग्वालियर के तमाम हिंदूवादी संगठनों में खासा आक्रोश है, क्राइम ब्रांच थाने में भी करीब 100 लोग तांडव के प्रति आक्रोश व्यक्त करने पहुंचे। हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. जयवीर भारद्वाज और विनोद जोशी के नेतृत्व में हिंदूवादी कार्यकार्त एसपी अमित सांघी को आवेदन देने पहुंचे। इस दौरान चेतावनी दी गई की लगातार हिंदू धर्म, संस्कृति के खिलाफ अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर फूहड़ता परोसी जा रही है। यदि शासन गंभीरता से कार्रवाई नहीं करेगा तो हिंदू संगठन इसका जवाब देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *