Latestअंतरराष्ट्रीयमप्र छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

संविदा में नियुक्त परीक्षण सहायकों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिया ज्ञापन मांगा न्याय

ग्वालियर विद्युत कर्मचारी संघ फैडरेशन के क्षेत्रीय सचिव एलके दुबे के साथ परिक्षण सहायक नियमित बैच 2013 की प्रतीक्षा सूची से संविदा में नियुक्त किये गये परिक्षण सहायकों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्यसभा सांसद को सिंधिया महल में ज्ञापन देकर संज्ञान में लाया गया कि वर्ष 2013 में नियमित परीक्षण सहायक के 1339 नियमित पद विज्ञापित किए गए थे जिसमें सभी कंपनियों ने आवश्यकता अनुरूप परीक्षण सहायक नियमित की भर्ती की थी किंतु मध्य क्षेत्र कंपनी के द्वारा नियमित परीक्षण सहायक की भर्ती के उपरांत प्रतीक्षा सूची के शेष उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया के नियमों की अवहेलना करते हुए संविदा पर भर्ती किया गया था।
मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भोपाल द्वारा नोडल एजेंसी के रूप में सभी वितरण कंपनियों हेतु भर्तियां विज्ञापित की गई थी रिक्तियों के अनुसार क्रमशः पूर्व क्षेत्र कंपनी में 652 , मध्य क्षेत्र कंपनी में 254 एवं पश्चिम क्षेत्र कंपनी में 433 नंबर पदों हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। जिस हेतु इच्छुक उम्मीदवारों ने *”नियमित भर्ती”* हेतु आवेदन किया था जिसके पश्चात परीक्षण सहायक नियमित पद की लिखित एवं साक्षात्कार परीक्षा के उपरांत चयनित कुल 1339 उम्मीदवारों को नियमित पदों पर नियुक्त किया गया था ।
जान जोखिम वाले स्थाई प्रकृति के कार्यों को संपादित करने हेतु मध्य क्षेत्र कंपनी को विज्ञापित संख्या से अधिक परीक्षण सहायकों की आवश्यकता थी एवं उनके द्वारा जारी *विज्ञापन में उक्त पदों को बढ़ाने एवं घटाने की कंडिका भी सुरक्षित की गई थी किंतु फिर भी मध्य क्षेत्र कंपनी के द्वारा नियमों का पालन नहीं किया गया। जबकि माननीय सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार एक विज्ञप्ति में एक ही तरह के पद व सेवा शर्तों के अनुसार नियुक्ति किया जाना होता है* परंतु नियमित परीक्षण सहायक की भर्ती में प्रतीक्षा सूची के उम्मीदवारों को संविदा परीक्षण सहायक के रूप में भर्ती किया जाना माननीय सुप्रीम कोर्ट की एवं नियमों की अवहेलना की गई है। जिस सम्बंध में ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा संगठन को आश्वस्त किया गया कि परीक्षण सहायकों के साथ हुए अन्याय को लेकर मीटिंग कर जल्द से जल्द न्याय दिलवाया जावेगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: Undefined index: share_counts in /home/webhutor/newsmailtoday.com/wp-content/plugins/simple-social-buttons/simple-social-buttons.php on line 477

Warning: Illegal string offset 'share_counts' in /home/webhutor/newsmailtoday.com/wp-content/plugins/simple-social-buttons/simple-social-buttons.php on line 477

Notice: Uninitialized string offset: 0 in /home/webhutor/newsmailtoday.com/wp-content/plugins/simple-social-buttons/simple-social-buttons.php on line 477