तेजस दुश्मन को मिनटों में धूल चटाने में हैं सक्षम, फायटर जेट की रफ्तार 2222 किमी प्रतिघंटा है, 83 फायटर जेेट रही केन्द्र सरकार
नई दिल्ली. केन्द्र सरकार ने भारतीय वायुसेना की मारक क्षमता बढ़ाने के लिये देश में ही बने 83 तेजस लड़ाकू विमानों की खरीद को मंजूरी दे दी है। स्वदेशी रक्षा खरीद के तहत हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड ससे 48 हजार करोड़ रूपये की लागत से 73 लड़ाकू तेजस विमान और 10 ट्रेनर विमान खरीदे जायेंगे। तेजस चौथी पीढ़ी के सुपरसोनिक लड़ाकू विमानों के समूह मेंसबसे हल्का और सबसे छोटा विमान है।
तेजस फायटर प्लेन की खरीद को मंजूरी मिलने के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि पीएम नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में सीसीएस ने इस सबसे बड़े ऐतिहासिक स्वदेशी रक्षा सौदे पर मुहर लगा दी है। तेजस की ताकत वायुसेना में मजबूत करेगी और रक्षाक्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लक्ष्य के लिये भी यह गेम चेंजर साबित होगा।
तेजस में एक साथ 9 प्रकार के हथियार लोड और फरार किये जा सकते हैं। तेजस में एंटीशिप मिसाइल, बम और रॉकेट भी लगाये जा सकते हैं। तेजस लड़ाकू विमान मिनटों में दुश्मन को धूल चटाने में सक्षम हैं और इसकी तैनाती के बाद दुश्मन देश में खौफ (डर) बढ़ जायेगा।
तेजस पर हवा से हवा में, हवा से धरती और हवा से पानी पर हमला करने वाले हथियार लोड़ किये जा सकते हैं। तेजस की खासियत है कि यह कम जगह से भी उड़ान भर सकता हैं।
तेजस विमान एक सुपरसोनिक फायटर जेट है जो एक बार में 23 हजार किमी की दूरी तय करता है तेजस की खासियत है कि इसमें हवा में ईधन भरा जा सकता है।
तेजस में जैमर-प्रॉटेक्शन तकनीक है ताकि दुश्मन की सीमा के लगभग उसका कम्युनिकेशन बन्द न हो। तेजस को 42 प्रतिशत कार्बन फायटर 43 प्रतिशत एल्यूमीनियम एलॉय और टायटेनियम से बनाया गया है।
तेजस फायटर प्लेन की रफ्तार 2222 किमीप्रति घंटे है और यह अपने साथ 13500 किग्रा वनज ले जा सकता है तेजस 43.5 फीट लम्बा है और 14.9 फीट ऊंचा है और यह हल्का और आकार में भी छोटा है।
अगस्त 1983 में हल्का युद्धक विमान यानी कि लाईट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी गयी थी और इसके 18 वर्ष के बाद 4 जनवरी 2001 को तेजस ने पहली उड़ान भरी थी और वर्ष 2003 में भारत के पूर्व पीएम अटलबिहारी बाजपेई ने इस फायटर जेट को तेजस का नाम दिया था।
तेजस फायटर जेट का यह नाम संस्कृत भाषा के 20 नामों में से चुना गया था। संस्कृत में तेजस शब्द का मतलब होता है कि असीम शक्ति यानी सबसे शक्तिशाली है।