Latestअंतरराष्ट्रीयमप्र छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

प्लाज्मा कांड की जांच के दायरे में जीआरएमसी के डॉक्टर से लेकर जिला अस्पताल का स्टाफ आ सकता है

ग्वालियर. प्लाज्माकांड की जांच के दायरे में जीआरएमसी के डॉक्टर से लेकर जिला अस्पताल का स्टाफ भी आ सकता है क्योंकि इनका कनेक्शन राधास्वामी ब्लड बैंक से जुड़ा हुआ है। राधास्वामील लैब पर अवैध रूप से ब्लड के बैग में प्लाज्मा रखा मिला है। प्लाज्मा अवैध रूप से आखिर क्यों रखा गया था इसकी जांच अभी बीच में अटकी हुई है, जैसे ही जांच आगे बढ़ेगी वैसे ही डॉक्टर व लैब टेक्नीशियन की भूमिका भी सामने आने लगेगी।
बता दें कि इस मामले में राधास्वामी लैब का टेक्नीशिसन देवेन्द्र गुप्ता भी पकड़ा गया जो अजय को ब्लड की सप्लाई चोरी छिपे करता था। इसके साथ ही शहर के ब्लड सेंटरों की जांच की गई तो राधास्वामी ब्लड बैंक पर 8 बैग प्लाज्मा के रखे मिले जिसकी टिप स्वास्थ्य विभाग को पहले ही मिल चुकी थी इसलिए पुलिस के साथ छापेमार कार्रवाई की गई।
राधास्वामी ब्लड बैंक से जीआरएमसी के डॉ. व जिला चिकित्सालय के लैब टेक्नीशियन के तार जुड़े
राधावामी लैब को सील करने की कार्रवाई ड्रग विभाग ने की और प्लाज्मा को जब्त कर लिया गया। मगर अभी तक संचालक सामने नहीं आया है कि आखिर लैब को संचालित कौन कर रहा था। मगर यह बताया जा रहा है कि राधास्वामी ब्लड बैंक से जीआरएमसी के डॉक्टर व जिला चिकित्सालय के लैब टेक्नीशियन के तार जुड़े हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *