मुरैना में गुस्साए किसानों ने कलेक्टर का बंगला घेरा

मुरैना. 3 से 4 दिन बाद भी समर्थन मूल्य पर बाजरा खरीदी नहीं होने से हो रही देरी से गुस्साए किसानों ने मंगलवार को कलेक्टर बंगले का घेराव कर दिया, किसानों का हंगामा देख दो थानों की पुलिस और प्रशासनिक अफसर भी आ गए। करीब आधा घंटे की समझाइश और जल्द से जल्द बाजरा तौलने का आश्वासन मिलने के बाद ही किसान कलेक्टर बंगले के बाहर से हटे।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार वेयर हाउस क्रमांक तीन में धनेला सोसायटी बाजरा की खरीद कर रही है, यहां 200 से 250 किसानों के ट्रैक्टर-ट्रॉली तीन से चार दिन कतार में लगे हुए है। सोमवार की शाम इन किसानों को बाजरा तौलने के लिए कूपन दिए और कूपन दने के साथ ही कह दिया गया कि उनका बाजरा वेयर हाउस की बजाय 6 किमी दूर करूआ गांव की सोसायटी पर तुलेगा। इससे किसान भड़क गए और 125 से 130 किसानों ने कलेक्टर बंगले को घेराव कर दिया। कलेक्टर बंगले के बाहर प्रदर्शन कर रहे किसान जितेन्द्र पाठक, रामशरण सिंह आदि ने बताया कि जब करूआ गांव में खरीद होनी तो तीन से चार दिन से उन्हें यहां लाइन में क्यों लगाया गया। किसानों का कहना है कि करूआ गांव के खरीद सेंटर पर भी तीन-तीन दिन में नंबर नहीं आ रहा। अगर वह अब करूआ गांव सेंटर पर जाएंगे तो दो-तीन दिन बाद उनका नंबर आएगा। इस व्यवस्था से नाराज किसानों ने हंगामा कर दिया और एक भी किसान करूआ गांव जाने तैयार नहीं हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *