विधायक हरदीप सिंह डंग ने दिया इस्तीफा, विकास कार्य नहीं होने से परेशान डंग
भोपाल. राजनीतिक घमासान ओर सियासी संकट के बीच कांग्रेस को एक और झटका लगा है। सुवासरा क्षेत्र से विधायक हरदीप सिंह डंग ने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को भेज दिया है। हरदीप सिंह डंग उन विधायकों में शामिल है। जिनको बेंगलुरू ले जाने की बात कही गयी थी। डंग का फोन बन्दर है इसलिये इनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। डंग ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि वह कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया या दिग्विजय सिंह गुट के नहीं है, बल्कि कांग्रेस गुट के हैं इसलिये मुझे परेशानी और संघर्ष का सामना करना पड़ रहा है। डंग ने आगे लिखा है उनकी लगातार उपेक्षा की जाती रहीं मंदसौर जिले सं एकमात्र विधायक होने के बाद भी मंत्री नहीं बनाया गया और न ही विकास काम हुए, सम्मान नहीं मिला और भोपाल में रहने के लिये भी उचित व्यवस्था भी नहीं की गयी। उन्होंने आगे इस्तीफा में लिखा है कि मेरे कार्यकर्त्ताओं के छोटे से छोटे काम भी नहीं होते हैं।
इस संबंध में सीएम सहित सिंधिया और दिग्विजय सिंह को भी बता चुके हैं लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया इसलिये वह इस्तीफा दे रहे हैं लेकिन किसानों के लिये उनका संघर्ष जारी हरेगा। डंग का यह इस्तीफा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैश्। विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह का कहना है कि उनको हरदीप सिंह डंग का इस्तीफा नहीं मिला हैं।
विकास कार्य नहीं होने से परेशान था हरदीप-पिता
विधायक हरदीप सिंह के पिता शरणसिंह डंग ने कहा है कि हरदीप मुख्यमंत्री व सरकार से नाराज थे। वर्ष 2013 में मोदी की प्रचंड लहर और अभी शिवराज लहर में चुनाव जीत के आये थे। वह संसदीय क्षेत्र में एकमात्र कांग्रेसी विधायक हैं, फिर भी मंत्री नहीं बनाये गये। मुआवजा फसल बीमा से लेकर कई काम बार बार बोलने केबाद भी नहीं होते थे और जनता यहां आकर परेशान करती हैं ऐसे में सही फैसला लिया हैं।
डंग के इस्तीफे का भाजपा ने किया स्वागत
मंदसौर से बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने डंग के इस्तीफे का स्वागत किया है और उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार के द्वारा जनहित के कार्यो को नहीं करने, भ्रष्टाचार चरम पर, विकास कार्य ठप्प और गुटीय राजनीति से क्षुब्ध होकर कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग ने विधानसभा अध्यक्ष को त्यागपत्र भेज दिया है। उनका साहस और निर्णय स्वागत योग्य है। सूत्रों की माने तो डंुग भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया से लागतार संपर्क में थे।