आदित्यपुरम के बालगृह से 2 नाबालिग फरार
ग्वालियर. महाराजपुरा थाना इलाके के आदित्यपुरम बालगृह से 2 नाबालिग बालक कर्मचारियों को चकमा देकर फरार हो गये। घटना के बाद बालगृह प्रबंधन और पुलिस की टीमें नाबालिग की तलाश में जुटी है। लेकिन 2 दिन निकलने के बावजूद दोनों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। 12 वर्षीय और 15 वर्षीय बालक बुधवार की रात बालगृह से निकल गये। गुरूवार की सुबह जब उनकी अनुपस्थिति का पता चला तो बालगृह कर्मचारियों ने पहले अपने स्तर पर तलाश की। लेकिन कोई जानकारी नहीं मिलने पर महाराजपुरा थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की दो टीम तलाश में जुटी
जानकारी के अनुसार, 12 वर्षीय और 15 वर्षीय बालक बुधवार रात बालगृह से निकल गए। गुरुवार सुबह जब उनकी अनुपस्थिति का पता चला तो बालगृह कर्मचारियों ने पहले अपने स्तर पर तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिलने पर महाराजपुरा थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी।
शिकायत मिलने पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जिम्मेदारी एसआई राजीव सोलंकी को सौंपी गई है। उनकी निगरानी में दो पुलिस टीमें गठित की गई हैं। एक टीम संभावित ठिकानों पर तलाश कर रही है, जबकि दूसरी टीम बालगृह परिसर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।
पुलिस के मुताबिक, फरार नाबालिगों में एक भिंड जिले और दूसरा डबरा क्षेत्र का निवासी है। दोनों के परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है और उनसे संपर्क में रहने को कहा गया है। शुक्रवार रात तक नाबालिगों का कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस उनके दोस्तों और रिश्तेदारों के यहां भी दबिश दे चुकी है, लेकिन अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। तलाश लगातार जारी है।

