10 मिनट में डिलेवरी पर केन्द्र सरकार सख्त, ब्लिंकिट हटायेगा फीचर
नई दिल्ली. क्विक कॉमर्स मॉडल के तहत 10 मिनट में डिलेवरी करने के मामले में अब केन्द्र सरकार सख्त हो गयी है। डिलेवरी बॉय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये अब सरकार हस्तक्षेप किया है। केन्द्र सरकार के हस्तक्षेव के बाद अब ब्लिकिंट ने अभी सभी ब्रांड से 10 मिनट डिलेवरी का फीचर हटाने का ऐलान कर दिया है।
केन्द्रीय श्रममंत्री मनसुख मांडविया ने इस मामले में क्विक कॉमर्स सेक्टर में सक्रिय कम्पनियों से बात की थी। इस असर अब दिखाई देने लगा है। ब्लिंकिट अब अपने सभी ब्रांड से 10 मिनट में डिलेवरी की बात हटाने जा रहा है। सूत्रों के अनुसार ब्लिंकिट के बाद बाकी कम्पनियों की तरफ से भी जल्द ही इस प्रकार का ऐलान किया गया है।

