Newsमप्र छत्तीसगढ़

राममंदिर की सुरक्षा में लगाई सेंध, राममंदिर के दक्षिणी परकोटे में नमाज पढ़ रहा युवक हिरासत में

अयोध्या. यूपी के अयोध्या स्थित राममंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उस वक्त हड़कंप मच गया है। जब एक युवक को धार्मिक गतिविधि करते हुए सुरक्षा बलों ने हिरासत में लिया है। सूत्रों के मुताबिक युवक ने राम मंदिर परिसर के दक्षिणी परकोटे इलाके में नमाज पढ़ने का प्रयास किया है।
यह घटना शनिवार की सुबह की बताई जा रही है। हालांकि इस मामले पर जिला प्रशासन ने फिलहाल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। वहीं राम मंदिर ट्रस्ट ने भी पूरे प्रकरण पर चुप्पी साध रखी है। सूत्रों के मुताबिक मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां हर पहलू से जांच कर रखी है। ताकि किसी भी तरह की अफवाह या कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो।
प्रत्यक्षदर्शियों और सूत्रों के हवाले से बताया गयाहै कि सुरक्षा कर्मियों द्वारा रोके जाने पर युवक ने कथित तौर पर नारेबाजी शुरू कर दी है। जिसकेबाद मौके पर मौजूद सुरक्षाबलों ने उसे तत्काल हिरासत में ले लिया है। घटना की खबर मिलते ही खुफिया एजेंसियां, स्थानीय पुलिस और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय हो गये। युवक से पूछताछ की जा रही है। उसके इरादों व पृष्ठभूमि की गहन जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *