Newsमप्र छत्तीसगढ़

ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से एक श्रमिक की मौत, दूसरे मजदूर की हालत गंभीर, मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने किया चक्काजाम

ग्वालियर. झांसी हाइवे एनएच-44 के टेकनपुर क्षेत्र में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से एक श्रमिक की मौत हो गयी। जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर हाइवे पर चक्काजाम कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों को समझाने के बाद चक्काजाम खोल दिया।
अचानक पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली
यह घटना शनिवार की शाम लगभग 7 बजे डबरा सिटी थाना इलाके में ग्वालियर-झांसी हाइवे स्थित गुरूवार के पीछे एक खेत में हुआ। रोहित आदिवासी और नारायण आदिवासी समेत अन्य मजदूर खेत मेंकाम कर रहे थे। तभी अचानक ट्रैक्टर-ट्रॉली भी पलट गयी।
ट्रॉली के नीचे दबने से हुई मौत
ट्रॉली के नीचे दबने से रोहित पिता अशोक आदिवासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि नारायण आदिवासी जख्मी हो गया। खबर मिलते ही टेकनपुर पुलिस चौकी प्रभारी बलवीर मावई पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने दबे हुए मजदूरों को बाहर निकाला। उन्हें डबरा सिविल अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया। वहीं, नारायण आदिवासी को प्राथमिक उपचार के बार गंभीर हालत में ग्वालियर के लिये रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
परिजनों ने नेशनल हाईवे पर लगाया जाम
पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन एंबुलेंस से शव को नेशनल हाईवे स्थित भरतरी पुल के पास ले गए। उन्होंने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। परिजनों की मांग है कि जिस किसान के खेत पर मजदूर काम कर रहे थे, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। जाम की सूचना पर डबरा और टेकनपुर से पुलिस बल मौके पर पहुंचा और परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *