Newsमप्र छत्तीसगढ़

शराब व्यापारी के मुनीम से लूट का आखिरी आरोपी गिरफ्तार, 6 आरोपी पहले पुलिस पकड़ चुकी है

ग्वालियर. शराब व्यापारी के मुनीम से 29.50 लाख रूपये लूट के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को फरार आखिरी आरोपी को दबोचा है। वह कई माह से पुलिस को चकमा दे रहा था। अजय गुर्जर के बारे में पुलिस को सूचना मिली थी कि वह मुरैना बानमोर में अपने ठिकाने पर आया हुआ है। जिस पर बहोड़ापुर थाना पुलिस ने दविश देकर अजय को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से एक लाख बरामद कर लिये है। फिलहाल पुलिस इससे पूछताछ कर रही है। इस घटना में 6 आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। उनसे 28.50 लाख रूपये बरामद हो चुके है।
ही जा रहा है।
शहर के बहोड़ापुर इलाके में कोटेश्वर मंदिर रोड पर 6 अगस्त को अपाचे सवार बदमाशों ने शराब व्यापारी लक्ष्मीनारायण शिवहरे के मुनीम पर कट्टा अड़ाकर नगदी से भरा बैग लूट लिया था। बैग में 29.50 लाख रूपये रखे हुए थं इस घटना के बाद कुछ सीसीटीवी फुटेज आये थे। सीसीटीवी फुटेज की चेन बनाकर पुलिस ने मुरैना और ग्वालियर की गैंग को बर्स्ट कर लूट का खुलासा किया था। पुलिस ने इस मामले में आरोपी शिवम पुत्र उमेशसिंह कुशवाह निवासी ग्राम करूआ हाल चंदननगर, दीपक पुत्र भरत सिंह कुशवाह, विजय उर्फ पता पला पुत्र रामनरेश सिंह गुर्जर, राहुल पुत्र सुरेन्द्र गोरिया निवासी ग्राम लोहागढ़, धु्रवसिंह पुत्र महावीर सिंह गुर्जर निवासी ग्राम करूआ, विकास पुत्र राम बख्तियार गुर्जर निवासी ग्राम करूआ थाना नूराबाद को पूर्व में गिरफ्तार किया था। जिनके कब्जे से 29 लाख 50 हजार रूपये की लूट की राशि में से 28 लाख 85500 और 16 हजार रूपये का एक मोबाइल जब्त किया गया था। घटना में उपयोग की मोटर साईकिलि टीवीएस अपाचे तथा टोयोटा कम्पनी की ग्लैंजा कार को जब्त किया जा चुका है।
छिपने के लिए मुरैना आया था
शराब कारोबारी के मुनीम से लूट करने वाला आखिरी लुटेरा अजय गुर्जर पुत्र रामनरेश गुर्जर निवासी ग्राम करुआ काफी समय से फरार था। अब तो उसके पास रुपए भी नहीं बचे थे फरारी काटने के लिए। यही कारण था कि शुक्रवार को वह बानमोर मुरैना अपने ठिकाने पर छिपकर रहने के लिए आया था। समय पर पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *