Newsमप्र छत्तीसगढ़

निकले मॉर्निंग वॉक के लिये पहुंचे अस्पताल, तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर

ग्वालियर. शहर की सड़कों पर तेज रफ्तार वाहनों का कहर जारी है। 2 दिन पहले सुबह की सैर और मंदिर जा रहे 3 लोगों की तेज रफ्तार में आ रही कार के पीछे से टक्कर मारी थी। कार की टक्कर लगते ही तीनों हवा में उछले और सड़क पर जा गिरे और हाथ और पैर फ्रैक्चर के साथ शरीर में गंभीर चोटें आयी थी। अब इस संबंध में पुलिस को एक नया सीसीटीवी फुटेज मिला है। जिसमें एक संदिग्ध कार तेज रफ्तार में घटनास्थल हो कर निकल रही है। पुलिस ने इसी कार को हादसे की वजह मानते हुए एफआईआर दर्ज की है।
आपको बता दें कि 2 दिन पूर्व मॉर्निंग वॉक पर निकले कुछ लोगों को टक्कर मारने के बाद कार चालक रफ्तार बढ़ाकर घटनास्थल से फरार हो गया था। हिट एंड रन की यह घटना पड़ाव थाने इलाके में रानी लक्ष्मीबाई स्टैच्यू के सामने हुई थी। इस हादसे में 2 बुजुर्गो की हालत नाजुक बनी हुई है। पिछले 7 दिन की बात करें तो हिट एंड रन का यष्ह 5वॉ मामला है। इन सभी मामलों में खासतौर पर वाहन चालक को पुलिस को पड़ने में नाकाम साबित हुई है। यह स्थिति भी तब है, जब पुलिस और स्मार्ट सिटी के शहर के प्रमुख चौराहा पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है।
लक्ष्मीबाई कॉलोनी निवासी 65 वर्षीय रामचरण शर्मा मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। तभी फूलबाग की ओर से तेज रफ्तार में आ रही कार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी है। इससे रामचरण गिरकर बुरी तरह से जख्मी हो गये थे। भागती कार ने आगे मंदिर जा रहे 40 वर्षीय मुंशीलाल और सुबह की सैर पर निकले, 65 वर्षीय आसाराम को कार ने पीछे टक्कर मार कर घायल कर दिया। उन्हें वहां मौजूद स्थानीय निवासियों ने अस्पताल पहुंचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *