LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में 15 अक्टूबर के प्रदर्शन को लेकर प्रशासन अलर्ट,धारा 163 लागू

ग्वालियर. ग्वालियर हाईकोर्ट में भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने को लेकर बढते विवाद और हाईकोर्ट बार एसोसिएशन एवं परशुराम सेना के 15 अक्टूबर को ग्वालियर में संभावित प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले में धारा 163 लागू कर दी है। अब बगैनर अनूमति धरना-प्रदर्शन, जुलूस, चल समारोह नहीं निकाले जा सकेंगे। वहीं शनिवार को पुलिस लाइन में मॉकड्रिल कर पुलिसकर्मियों को उपद्रवियों से निपटने का अभ्यास कराया गया। उधर कलेक्टर और एसपी ने शहर के व्यापारियों, प्रबुद्ध नागरिकों के साथ बैठक कर शांति की अपील की है।

पुलिस लाइन में उपद्रवियों से निपटने का अभ्यास करते हुए पुलिसकर्मी।
1 साल से विवाद चल रहा
हाईकोर्ट परिसर में प्रतिमा लगाने को लेकर पिछले 1 साल से विवाद चल रहा है। आजाद समाज, भीम आर्मी, ओबीसी महासभा सहित वकीलों का एक धडा प्रतिमा लगाने की मांग कर रहे है जबकि वकीलों का दूसरा धडा इसके खिलाफ है। इसे लेकर वाद-विवाद का दौर चल रहा है।

उपद्रवियों से निपटने का पुलिस लाइन में अभ्यास करते पुलिसकर्मी। - Dainik Bhaskar
वकीलों का दूसरा धडा इसके खिलाफ
पिछले दिनों बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल मिश्रा ने सोशल मीडिया पर अंबेडकर को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें अंबेडकर को अंग्रेजों का गुलाम-एजेंट, झठूा कहने के साथ ही आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया था। इसे लेकर ग्वालियर और मुंबई के ठाणे में एफआईआर दर्ज हुई है। वकीलों का एक गुट इस कार्रवाई से नाराज है और प्रदर्शन का आव्हान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *