भोपाल-दिल्ली और जबलपुर रूट की वंदे भारत में लगाई जाएंगी वोल्वो बस जैसी सीटें
भोपाल. रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन और जबलपुर के लिए चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर अब और आरामदायक होगा। रेलवे ने फैसला किया है कि इन ट्रेनों की चेयरकार श्रेणी में वोल्वो बस जैसी सीटें लगाई जाएंगी ताकि यात्रियों को लंबी दूरी के सफर में बेहतर सुविधा मिल सके। अभी वंदे भारत की सीटें यात्रियों को थोडी सख्त लगती है। खासकर पहले संस्करण फरवरी 2019 की सीटों को लेकर कई यात्रियों ने असुविधा जताई थी। रेलवे को लगातार फीडबैक मिला कि लंबी दूरी के सफर में इन सीटों से कमर दर्द और थकान होती है।
सबसे पहले बदलाव रानी कमलापति से चलने वाली दोनों वंदे भारत में होगा
वोल्वो की सीटें चौडी और मोटी कुशन वाली है जो बैक सपोर्ट बेहतर देती है इसलिए रेलवे ने इन्हें बदलने का निर्णय लिया है। सबसे पहले यह बदलाव रानी कमलापति से चलने वाली दोनों वंदे भारत एक्सप्रेस में किया जाएगा, इसके बाद देशभर की अन्य पुरानी वंदे भारत ट्रेनों में भी यही सीटें लगाई जाएंगी।
रानी कमलापति डिपो में शुरू होगा काम
रेल अधिकारियों के मुताबिक, इस काम की जिम्मेदारी भोपाल रेल मंडल को दी गई है और काम रानी कमलापति कोचिंग डिपो से शुरू होगा। भोपाल रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि इसके लिए गुजरात की एक कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट दिया जा रहा है। उम्मीद है कि इस साल के अंत तक कुछ कोच में नई सीटें लग जाएंगी। आगे का काम चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) के माध्यम से किया जाएगा।