पर्यटन स्थल तानसेन मकबरा पर चलाया स्वच्छता जागरुकता अभियान
ग्वालियर – स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत नगर निगम ग्वालियर द्वारा डिवाइन एवं म्यूस फाउंडेशन के वाॅलेन्टियरर्स के साथ आज पर्यटन स्थल तानसेन का मकबरा पर स्वच्छता जागरूकता गतिविधि आयोजित की गई।
नगर निगम आयुक्त के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत नगर निगम द्वारा शहर के नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें अलग -अलग वर्गों के साथ कार्यक्रम आयोजित कर नागरिकों को जागरुक किया जा रहा है। बुधवार को चलाए गए अभियान के तहत वहाँ उपस्थित पर्यटकों एवं स्थानीय नागरिकों को स्वच्छता बनाए रखने हेतु समझाइश दी गई तथा सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
इसके साथ ही आसपास के क्षेत्र में एवं परिसर में दुकानदारों और आगंतुकों को डस्टबीन का उपयोग करने एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत “स्वच्छ पर्यटन स्थल, स्वस्थ ग्वालियर” का संदेश दिया गया ताकि आने वाले पर्यटक ग्वालियर को एक स्वच्छ और आकर्षक शहर के रूप में देख सकें। इस मौके पर नगर निगम टीम से जोनल हेल्थ ऑफिसर श्री रवि करोसिया, वार्ड हेल्थ ऑफिसर श्री जीवन यादव, सहायक श्री भोला गोहर उपस्थित रहकर स्वच्छ ग्वालियर का संदेश दिया।

