Uncategorized

जाम में फंसे कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी तो छूटी ट्रेन, सड़क मार्ग से भोपाल हुए रवाना

ग्वालियर स्टेशन पर ट्रेन छूटने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी। - Dainik Bhaskarग्वालियर. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी की रविवार की शाम ग्वालियर में ट्रेन छूट गयी। वह सुबह ग्वालियर आये थे। इसके बाद मुरैना का एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वहां से लौटकर ग्वालियर में कार्यकर्त्ताओं से मुलाकात की। शाम को ट्रेन पकड़ने के लिये स्टेशन की ओर रवाना हुएं। रास्ते में वह जाम में फंस गये। जैसे-तैसे स्टेशन पहुंचे ही थे कि वन्दे भारत के गेट बन्द हो गये और उनके सामने से ही गाड़ी निकल गयी। आखिरकार वह सड़क मार्ग से भोपाल के लिये रवाना हुए है। आपको बता दें कि ग्वालियर में वंदे भारत ट्रेन का निर्धारित समय शाम 5.42 बजे का है।
BJP पर किया पलटवार, कहा-पाप छुपा रहे
इससे पहले जीतू पटवारी ने GEN-Z (जनरेशन-जेड) को लेकर दिए राहुल गांधी के बयान को बीजेपी द्वारा भड़काने वाला बताए जाने पर ग्वालियर आए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भाजपा पर पलटवार किया है। प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपना पाप छुपाना चाह रही है। देश में 2014 में नरेंद्र मोदी जी ने जो देश के सामने नेरेटिव बनाया था। रोजगार का, अर्थव्यवस्था का, किसानों के नियम का, गरीबी हटाने और भ्रष्टाचार मिटाने का, लेकिन कुछ भी पूरा नहीं हुआ। अब राहुल गांधी वोट के अधिकार की बात कर रहे हैं तो इनको बुरा लग रहा है। ये (भाजपा) लोग काम कुछ नहीं करेंगे और चोरी से सरकार बनाएंगे। काम कुछ नहीं करेंगे, निर्वाचन आयोग को साध लेंगे और क्राइम करेंगे। लोगों के मत अधिकार पर डाका डालेंगे। यह चाहते हैं विपक्ष नहीं बोले, देश का नागरिक नहीं बोले, विपक्ष का नेता राहुल गांधी नहीं बोलें, हम भारत के देशभक्त नागरिक नहीं बोलें, देश की ईमानदार मीडिया नहीं बोलें।
मुख्यमंत्री के शब्द भाषा के अनुकूल नहीं
ग्वालियर में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुरैना जाने से पहले अशोकनगर में मुख्यमंत्री मोहन यादव के भाषण पर अपनी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जिन शब्दों का प्रयोग किया, वे एक मुख्यमंत्री के पद की गरिमा के अनुकूल नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की शब्दावली उनके व्यक्तित्व का आइना दिखा रही है।
2028 में चुनाव में सूपड़ा साफ हो जाएगा
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने ग्वालियर में बीजेपी की गुटबाजी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि भाजपा खंड-खंड में बंट चुकी है। पटवारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि साल 2028 के विधानसभा चुनाव में सूपड़ा साफ हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *