राज्यपाल का 3 दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर आगमन
ग्वालियर राज्यपाल मंगुभाई पटेल का 3 दिवसीय प्रवास पर रविवार की शाम ग्वालियर आगमन हुआ। राज्यपाल दतिया जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद वायुमार्ग से भिण्ड-दतिया सांसद श्रीमती संध्या राय के साथ राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल पर पधारे। विमानतल पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर व भाजपा जिला अध्यक्ष श्री जयप्रकाश राजौरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने राज्यपाल का आत्मीय स्वागत कर अगवानी की।
जीवाजी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह सहित अन्य कार्यक्रमो में होंगे शामिल
राज्यपाल मंगुभाई पटेल 22 सितम्बर को प्रात: 11 बजे जीवाजी विश्वविद्यालय पहुँचकर दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होंगे। इसके बाद व्हीआईपी सर्किट हाउस मुरार जायेंगे। अपरान्ह 2 बजे सड़क मार्ग द्वारा मुरैना जिले में स्थित करह धाम जायेंगे। यहाँ पर पूजा-अर्चना करने के बाद अपरान्ह 2.40 बजे मुरैना जिले के ग्राम धनेला पहुँचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके पश्चात अपरान्ह लगभग 4.20 बजे वापस व्हीआईपी सर्किट हाउस मुरार पहुँचकर विश्राम करेंगे। राज्यपाल व्हीआईपी सर्किट हाउस मुरार पर सायंकाल 5 बजे सेवा पखवाड़ा के तहत राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के जन जागरूकता एवं संवाद कार्यक्रम में भाग लेने और सिकल सेल मरीजो को कार्ड वितरित करेंगे। राज्यपाल 23 सितम्बर को प्रात: 10.30 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल पहुँचकर हैलीकॉप्टर द्वारा ओरछा जिला निवाड़ी के लिये प्रस्थान करेंगे।

