ट्रैक्टर के हैंडल पर टगे थैला में रखे 2.18 लाख रूपये ले भागे बाइक सवार 2 बदमाश
ग्वालियर. डबरा में एक किसान को शातिर चोरों ने बड़ी चालाकी से अपना शिकार बनाया और उसकी फसल बेचकर मिले 2 लाख 18 हजार रूपये चोरी कर फरार हो गये। यह घटना तब हुई, जब किसान अपनी शर्ट पर लगे दाग को धोने के लिये गया था। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है। भितरवार अनुभाग के घरसौंदी गांव के किसान विशाल चौहान डबरा आये थे। उन्होंने आढ़तिया रामजीलाल जैन को अपनी गेहूं की फसल बेची थी। पैसे मिलने के बाद ज बवह ट्रैक्टर पर जा रहे थे 2 बाइक सवार चोरों ने पहले उनकी शर्ट पर कुछ लगाकर उसे गंदा कर दिया।
क्या है मामला
जब विशाल चौहान मंडी में एक नल पर अपनी शर्ट धोने गए तो चोरों ने इसी मौके का फायदा उठाया। उनका ड्राइवर भी एक बोतल धोने के लिए उतरा था, तभी होंडा मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाश आए और ट्रैक्टर पर रखे रुपयों से भरा बैग लेकर भाग गए। घटना के तुरंत बाद किसान ने देहात थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें दो बदमाश बाइक पर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। फुटेज से यह भी पता चला है कि चोर काफी देर से किसान की रेकी कर रहे थे। उन्होंने ही शर्ट गंदी करने की वारदात को अंजाम दिया था। देहात थाना प्रभारी सुधाकर तोमर ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया