मप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

GST कम, 5% और 18%अब होंगे सिर्फ 2 टैक्स स्लैब

नई दिल्ली. GST काउंसिल की 56वीं बैठक बुधवार को नई दिल्ली में शुरू हुई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में कई प्रस्तावों पर मुंहर लगी। वित्त मंत्री साफ किया कि अब सिर्फ 2 GST स्लैब होंगे। जो 5 और 18% होंगे। मतलब अब 12 और 28%  के GST स्लैब को समाप्त कर दिया गया है। इनमें शामिल अधिकतर चीजें सिर्फ मंजूर किये गये 2 टैक्स स्लैब के अन्दर आ जायेगी। इसके चलते कई सामान सस्ते हो जायेंगे। हालांकि विलासिता और हानिकारक वस्तुओं के लिये एक अलग स्लैब को मंजूरी मिली है जो 40%  का है। वित्त मंत्री सीतारमण ने GST बैठक में लिये गये फैसलों के संबंध में बताते हुए कहा है कि हमारा फोकस देश के आम आदमी पर है। किसानों से लेकर लेबर तक को ध्यान में रखते हुए स्लैब कम करने को मंजूरी दी गयी है और बैठक में शामिल सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों ने इस फैसले का समर्थन किया है।
22 सितम्बर से सस्ती हो जायेगी उपयोगी चीजें
उत्तरप्रदेश के वित्त मंत्री ने बताया है कि बैठक में लिये गये फैसलों के बारे में बताते हुए5-18% के GST स्लैब को मंजूरी मिलने की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने साफ किया है कि कांउसिल की बैठक में लिये गये सभी फैसले 22 सितम्बर से लागू होंगे। यानी इस तारीख से तमाम चीजें सस्ती हो जायेगी। गौरतलब है कि पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा पिछले 15 अगस्त को जीएसटी रिफॉर्म को लेकर की गयी। जिसके बाद से यह पहली काउंसिल बैठक थी। जिसमें बड़े फैसले लिये गये है। काउंसिल की बैठक के बाद हिमाचल प्रदेश के मंत्री राजेश धर्माणी ने इसमें लिये गये फैसलों के संबंध में बताते हुए कहा है कि सभी सदस्यों की तरफ से GST रेट्स को युक्ति संगत बनाने के पक्ष में सहमति व्यक्त की गयी है। प्रभावी रूप से 2 टैक्स स्लैब 5 और 18%  होंगे। जबकि कुछ विलासिता की वस्तुओं पर 40% कर लगेगा। तम्बाकू, पान मसाला जैसी चीजों को इस स्लैब में रखा जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *