आइडियाथॉन-छात्र-छात्राओं ने दिये इनोवेटिव आयडिया
ग्वालियर .इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) द्वारा ‘आइडियाथॉन: यंग इनोवेटर्स अवॉर्ड‘ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कक्षा 9वीं – 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता का मुख्य विषय ‘इनोवेशन फॉर अ बेटर टूमॉरो‘ रहा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वाइस चांसलर प्रोफेसर योगेश उपाध्याय शामिल हुए। इस अवसर पर डीन स्टूडेंट वेलफेयर तृप्ति पाठक, आईआईसी अध्यक्ष डॉ. वंदना भारती सहित ग्वालियर चंबल संभाग में संचालित विभिन्न स्कूल के शिक्षक और प्रतिभागी छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में शामिल हुए।
छात्र-छात्राओं ने आधारित सुझाव प्रस्तुति किए
आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर के इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) द्वारा ‘आइडियाथॉन: यंग इनोवेटर्स अवॉर्ड‘ प्रतियोगिता में ग्वालियर में संचालित विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। जहां छात्र-छात्राओं ने पॉवर पॉइंट प्रस्तुतिकरण, मॉडल्स एवं पोस्टर्स के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किए। छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण, उद्यमिता, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, स्मार्ट सिटी और डिजिटलीकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर नवाचार आधारित सुझाव दिए। इस प्रतियोगिता में भारतीयम विद्या निकेतन ग्वालियर, जीनियस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ग्वालियर, संस्कार पब्लिक स्कूल ग्वालियर, रेडियंट हायर सेकेंडरी स्कूल ग्वालियर, पोदार इंटरनेशनल स्कूल ग्वालियर, रामश्री इंडिया इंटरनेशनल स्कूल ग्वालियर, ऋषि गालव पब्लिक स्कूल डीडी नगर ग्वालियर, दिल्ली पब्लिक स्कूल डीडी नगर ग्वालियर, अद्विक इंटरनेशनल एक्सीलेंस एकेडमी डीडी नगर ग्वालियर, ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल ग्वालियर, सिंधिया कन्या विद्यालय ग्वालियर, एएमआई शिशु मंदिर ग्वालियर, बाल भारती हायर सेकेंडरी स्कूल मुरार, आईटीएम ग्लोबल स्कूल ग्वालियर, शिंदे की छावनी शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ग्वालियर के बच्चों ने हिस्सा लिया।

