कश्मीर में एनआईए ने की 16 ठिकानों पर छापेमारी, श्रीनगर से 70 लोगों को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली. नेशनल इन्वेटीगेशन एजेंसी (एनआईए) ने रविवार का कश्मीर में 16 ठिकानों पर छापेमारी की। यह छापेमारी आतंकवादी गतिविधियों को लेकर की गयी थी। सूत्रों के अनुसार श्रीनगर, कुलगाम, अनंतगाम औरा बारामूला में कुल 9 ठिकानों पर छापे मारी जारी है।
जानकारी के मुताबिक एनआईए के अफसरों ने बताया कि इस बीच कई पथराव करने वाले लोगों और भारत विरोधी तत्वों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पिछले 2-3 दिनों में श्रीनगर में 70 युवाओं को हिरासत में लिया गया और पूरे कश्मीर में कुल 570 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
दो टीचर्स को मारा आतंकियों ने
पिछले दिनों नकाबपोश उग्रवादियों का एक समूह कश्मीर के एक स्कूल में शिक्षकों की धार्मिक पहचान जानने का बहाना बनाकर घुस गया था। पुलिस के अनुसार फिर उन्होंने 2 गैर मुस्लिम शिक्षकों को अलग करके गोली मार दी। श्रीनगर में गुरूवार को हुई हत्यायें घाटी में बड़े पैमाने पर हिन्दू और सिख नागरिकों को निशाना बनाकर किये गये हमलों की कड़ी में नई थी।
वॉयस ऑफ हिन्द पात्रिका पर कार्यवाही
एनआईए ने वॉयस ऑफ हिन्द पत्रिका के प्रकाशन से जुड़े ठिकानों पर छापा मारा। दरअसल, वॉयस ऑफ हिन्द पत्रिकका के अनुसार आईएसआईएस आतंकी संगठन फरवरी 2020 से भारत को आधार बनाकर ऑनलाइन पत्रिका जारी कर रहा है। जिसका उद्देश्य घाटी में मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथी बनाना है। इसके अलावा द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) मामले में एनआईए छापेमारी करके लश्कर-ए-तैयबा, हिजबुल मुजाहिद्दीन और जैश-ए-मोहम्मद समेत अन्य आतंकी संगठनों की जांच कर रही है। आपको बता दें कि कश्मीर में टीआरएफ कमाण्डर सज्जाद गुल के घर पर भी छापेमारी की गयी है और इसके साथ ही एनआईए की कार्यवाही अभी भी जारी है।