राज्यराष्ट्रीय

गांधी के हत्यारे गोड़से के साथी नारायण आप्टे की मूर्ति ग्वालियर में बनाई गई, किसी को भनक तक नहीं लगी, मेरठ में स्थापना के लिए हुई रवाना

ग्वालियर. हिंदू महासभा जल्द ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे और गोड़से के साथी नारायण आप्टे की मूर्ति स्थापित करने की तैयारी में है। यह मूर्ति ग्वालियर में बनकर तैयार हो गयी है और मेरठ(उत्तर प्रदेश) भेजी जा चुकी है। मेरठ में अगले महीने यह स्थापित होनी हैं। आप्टे को नाथूराम गोडसे के साथ ही गांधी की हत्या में फांसी की सजा हुई थी। हिंदू महासभा पहले भी ग्वालियर में गोडसे का मंदिर, ज्ञानशाला की स्थापना कर विवादों में रह चुकी है। मेरठ यूपी में भी इसकी भनक लग चुकी है। मेरठ में पुलिस ने हिंदू महासभा भवन को घेर लिया है। मूर्ति अभी कहां है यह किसी को नहीं पता है। पर ग्वालियर से लेकर मेरठ पुलिस हिंदू महासभा की हर हरकत पर नजर रखे हुए है।

हाल ही में ग्वालियर में हुई बड़ी बैठक
हमेशा से महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे और नारायण आप्टे को लेकर चर्चाओं में रहीं हिंदू महासभा की हाल ही में एक बड़ी बैठक दौलतगंज हिंदू महासभा भवन में हुई थी। हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.जयवीर भारद्वाज ने पिछले दिनों ग्वालियर में हुई संगठन की बैठक में जानकारी दी कि मूर्ति तैयार है और सही समय पर इसे स्थापित किया जाएगा। बैठक में आप्टे को ‘शहीद कह कर सम्बोधित किया गया। बैठक में जिला अध्यक्ष,प्रदेश प्रवक्ता हरिदास अग्रवाल भी उपस्थित थे।

मेरठ के हिंदू महासभा भवन में होनी है स्थापित
हाल ही में हुई हिंदू महासभा के राष्ट्रीय सदस्यों के साथ बैठक में यह तो साफ हो गया है कि यह गोड़से के साथी नारायण आप्टे की मूर्ति मेरठ को हिंदू महासभा भवन में स्थापित किया जाना है। अभी तक नाथूराम गोड़से की मूर्ति को लेकर ही हिंदू महासभा चर्चा में रहती थी, लेकिन अब नारायण आप्टे की मूर्ति को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है।

मूर्ति बनती रही और प्रशासन को पता भी नहीं चला
मेरठ यूपी के लिए ग्वालियर में करीब 2 महीने पहले 2 फीट ऊंची नारायण आप्टे की मूर्ति बनाने का काम शुरू हुआ। करीब 45 हजार रुपए में तैयार की गई इस मूर्ति का काम 15 दिन पहले पूरा हो गया है। अक्टूबर 2021 मतलब अगले महीने मेरठ में इसकी स्थापना के लिए मूर्ति यहां से रवाना भी कर दी गई है, जबकि स्थानीय प्रशासन और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। यह पहला मौका नहीं है जब हिंदू महासभा ने पुलिस और प्रशासन को चकमा दिया हो। इससे पहले भी वह नाथूराम गोडसे का मंदिर और ज्ञानशाना की स्थापना कर चुके हैं और बाद में प्रशासन ने कार्रवाई की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *