Newsराजनीतिराज्य

पटवारी को पीटने पर वकीलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, वकील कर रहे थे चक्काजाम इस बीच पटवारी ने निकलने का प्रयास किया था

ग्वालियर. शुक्रवार की शाम एक पटवारी ने कुछ वकीलों पर मारपीट का आरोप लगाया है। मारपीट का एक वीडियो भी पुलिस के सामने पेश किया है। वीडियो में वकील मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे है। जिला न्यायालय परिसर के सामने की घटना है। ऐसा पता लगा है कि अपनी मांगों को लेकर वकील सड़क पर जाम लगा रहे थे। पटवारी इसी जाम के बीच से निकल रहा था। जिस पर बहस के बाद मारपीट हुई है। पुलिस एफआईआर दर्ज करने के बाद वीडियो में दिखाइ्र दे रहे है। जिसमें हमावरों की पहचान कर रही है।
क्या है घटनाक्रम
ग्वालियर निवासी पवन नरवरिया पटवारी है। इस वक्त वह ग्वालियर तहसील में कार्यरत है। शुक्रवार की शाम वह कोई शासकीय कार्य पूरा करने के बाद उसकी रिपोर्ट लेकर कलेक्ट्रेट जा रहे थे। ज बवह जिला न्यायालय के सामने पहुंचे तो देखा कि वहां वकील हड़ताल कर रास्ता बंद कर जाम लाग रहे है। इस पर पटवारी पवन नरवरिया ने अपनी बाइक एक ओर खड़ी कर जाकर वकीलों को बताया है कि वह बहुत जरूरी कार्य से कलेक्ट्रेट जा रहा है। उसने मोटरसाईकिल समेत वहां से निकल जान की इजाजत मांगी। लेकिन वकीलों ने उसे नहीं निकलने दिया। इस बात को लेकर यहां बहस हुई है तो कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट कर दी। पटवारी के साथ उसके साथी धर्मेन्द्र कुलश्रेष्ठ और अंकित बघेल ने उसे किसी तरह बचाया। इसके बाद पटवारी वहां से सीधे विश्वविद्यालय पहुंचा और मामले की शिकायत की है।
साथियों ने बनाया मारपीट का वीडियो
जब चक्काजाम कर रहे वकील, पटवारी पवन नरवरिया से मारपीट कर रहे थे तो उसके साथियों ने मारपीट का वीडियो अपने मोबाइल से शूट कर लिया था। इसी वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर शिकायत की गई है। वीडियो में मारपीट करते हुए वकील सिद्धार्थ कुशवाह, दिनेश नरवरिया, सौरभ कुशवाह, दीपेंद्र पांडेय व दो से तीन अन्य के रूप में की गई है।
पुलिस का कहना
इस मामले में विश्वविद्यालय थाना पुलिस का कहना है कि पटवारी पवन नरवरिया ने मारपीट की शिकायत करते हए एक वीडियो पेश किया है। जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *