ट्रेन में महिला कांस्टेबल से छेड़खानी करने बदमाश वाले को पुलिस ने मार गिराया
अयोध्या. सरयू एक्सप्रेस में महिला कांस्टेबल पर जानलेवा हमले में शामिल मुख्य आरोपी को पुलिस और एसटीएफ ने एनकाउटर में मार गिराया है। अयोध्या के पूरा कलंदर में मुख्य आरोपी अनीस को एक एनकाउंटर में मार गिराया है। पुलिस के अनुसार अनीस क्रॉस फायरिंग में मारा गया है।
अनीस के 2 अन्य साथी अयोध्या के इनायत नगर में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किये गये हैं। मारे गिराये गये बदमाश अनीस के 2 अन्य साथी आजाद और विशंभर दयाल उर्फ लल्लू जख्मी बताये गये है।
एनकाउंटर में मुख्य आरोपी अनीस के मारे जाने के बाद महिला कांस्टेबल से ट्रेन में छेड़खानी कर रहा था। महिला सिपाही ने जब बदमाश को पटक दिया तो तीनों बदमाशों ने महिला पर जानलेवा हमला कर दिया और उसके चेहरे को लहूलुहान कर दिया था।