विप्रा ब्राह्मण महिला मंच द्वारा तहसीलदार शिवानी पांडे और सूबेदार सोनम पाराशर को किया गया सम्मानित और खेले गये खेल
ग्वालियर विप्रा ब्राह्मण महिला मंच द्वारा अटल बिहारी वाजपेई व मदन मोहन मालवीय की याद में विप्रा द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विप्रा बहनों द्वारा अटल जी की कविताएं व मोहन मालवीय जी के बारे में बहुत सारी जानकारी दी गई। विप्रा बहनों के उनके जन्मदिन के उपहार भी वितरित किए गए।
प्रतिभाशाली महिलाओं का सम्मान
इस प्रोग्राम में संगनियों ने ड्रेस कोड में साउथ इंडियन साड़ी पहनी और कुछ संगनियों द्वारा नृत्य और गानों की प्रस्तुति दी गई। इस प्रोग्राम में विप्रा द्वारा प्रतिभाशाली महिलाओं शिवानी पांडेए ;तहसीलदारद्धए अनीता मिश्रा ;टीआईद्धए सोनम पाराशर ;सूबेदारद्धए शुभी मिश्रा ;बैंक पीओद्ध आदि महिलाओं का सम्मान विप्रा मंच द्वारा किया गया।
संगनियों द्वारा खेले गये खेल
सभी संगनियों ने मिलकर बहुत सारे गेम, सरप्राइज गेम, लकी नंबर, सेल्फी कॉर्नर पर फोटोग्राफी की गई। और विप्रा का साल भर जो जो कार्यक्रम किए हैं उसके बारे में भी सारी जानकारी दी गई। यह प्रोग्राम होटल लेंडमार्क में 27 दिसंबर मंगलवार को दोपहर 3 बजे से शुरू किया गया इस कार्यक्रम में माला शर्मा, वंदना शर्मा, अनिता देपुरिया, निर्मला शर्मा, सीमा दुबे, पल्लवी शर्मा, दीप्ति शर्मा, कृष्णा शर्मा, संध्या त्रिपाठी, सुधा दीक्षित, नीतू उपमन्यु, भावना चर्तुवेदी, पुष्पा मिश्रा, मंजू शर्मा, गीता शर्मा, उपासना शर्मा, अल्पना शर्मा, नीलम शुक्ला, प्रतिभा चतुर्वेदी, निधि भार्गव, श्रीमति डाक्टर राजरानी शर्मा, अनीता रिछारिया , पूजा शर्मा, मनीषा शुक्ला, रश्मि त्रिपाठी, रंजना शर्मा, स्वीटी शुक्ला, अंजुली शर्मा आदि विप्रा संगनिया इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुई।