पौधे लगाना बहुत ही पुण्य का कार्य: शेजवलकर
ग्वालियर किशन बाग स्थित बरा डंपिंग ग्राउंड पर बनाए जा रहे जीवनदायी वन परिक्षेत्र में गुरुवार को पूर्व सांसद एवं पूर्व महापौर स्वर्गीय नारायण कृष्ण शेजवलकर की स्मृति में वृहद पौधारोपण किया गया। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत 101 मध्यम आकार के वृक्ष रूपी पौधे लगाए गए जो 5 से लेकर 10 फीट तक की हाइट के हैं।
पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर, ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर, गुरुद्वारा दाताबंदी छोड़ के बाबा लक्खा सिंह, पार्षद जगत सिंह कौरव, पूर्व पार्षद राजेंद्र जैन, माता प्रसाद पाठक, राजकुमार सिंह परमार,
आदि सहित तमाम क्षेत्रीय गणमान्य जन नागरिक वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए और सभी के द्वारा मिलकर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया।
वृक्षारोपण की शुरुआत होने से पहले बाबा लक्खा सिंह के द्वारा लगाए जाने वाले वृक्षों की सुरक्षा और पल्लवित पोषित होने के लिए बाकायदा अरदास की गई। उसके बाद वृक्षारोपण का कार्यक्रम आरंभ हुआ।
इस अवसर पर बाबा लक्खा सिंह के द्वारा अर्जुन का पौधा लगाकर वृक्षारोपण का शुभारंभ किया गया। इसी क्रम में सांसद विवेक शेजवलकर ने कहा कि पौधे पर्यावरण संरक्षण के लिए बहुत ही आवश्यक है तथा पौधों को लगाना और उनका संरक्षण करना बहुत ही पुण्य का कार्य है। श्री शेजवलकर द्वारा पीपल और मध्य प्रदेश के शासन के प्रद्युमन सिंह तोमर के द्वारा अर्जुन का पौधा लगाया गया।