गोहद से ग्वालियर जा रही यात्री बस पलटी, डंपर को ओवरटेक करते समय हुआ हादसा
ग्वालियर. गोहद से ग्वालियर जा रही एक यात्री बस बुधवार दोपहर करीब 1:30 महर्षि अरविंद महाविद्यालय के सामने पलट गई। इस हादसे में 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए। यात्रियों ने बताया कि बस चालक एक डंपर को ओवरटेक कर रहा था। इस दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और बस पलट गई। महर्षि अरविंद महाविद्यालय सामने यह बस हादसा हुआ। इसी समय इस रास्ते से एसडीएम शुभम शर्मा निकल रहे थे। उन्होंने अपने वाहन को रोका और तत्काल लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहीं मौके पर एम्बुलेंस को भी बुलाया गया। इस हादसे में 6 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है।
गोहद से ग्वालियर जा रही थी बस
यात्रियों ने बताया कि बस (एमपी 07 पी 2116) गोहद से ग्वालियर जा रही थी। इसमें 100 से अधिक सवारियों सवार थी। यात्रियों का कहना है कि ड्राइवर लापरवाही से बस चला रहा था। यात्रियों ने चालक को बस धीमा चलाने के लिए कई बार कहा, लेकिन उसने सवारियों की एक न सुनी और तेज बस चलाता रहा। इस दौरान एक डंपर को ओवरटेक करते समय बस पलट गई। बस पलटने के बाद चालक भागता हुआ सरसों के खेतों में भाग गया। पुलिस ने जेसीबी की मदद से खंती में गिरी बस को निकालकर बाहर खड़ा कर लिया है। बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि गोहद में मंगलवार को जगदीश नामधारी के यहां शादी थी। इसमें शामिल होने के लिए कई लोग आए थे।