News

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देशों पर होने वाला है ग्वालियर का बड़ा बदलाव

भोपाल. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में अफसरों को कई निर्देश दिए थें जिसका असर जल्द ही देखने को मिलेगा। इससे ग्वालियर समेत प्रदेश के लोगों को फायदा होगा। बता दें कि ग्वालियर अब जल्द ही अपनी ऐतिहासिक पहचान को और भी समृद्ध करने जा रहा है। ग्वालियर के ऐतिहासकि नैरोगेज संग्रहालय को नए सिरे से संवारने और हेरिटेज ट्रेन चलाने की तैयारी तेज हो गई है। रेलवे बोर्ड की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर आशिमा मेहरोत्रा और डिप्टी डायरेक्टर राजेश कुमार ने गुरूवार को पुराने एरिया मैनेजा कार्यालय स्थित नैरोगेज संग्रहालय और लोको शेड का गहन निरीक्षण किया।
हेरिटेज हब बनेगा भव्य नैरोगेज संग्रहालय
निरीक्षण के दौरान एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर आशिमा मेहरोत्रा ने कहा कि ग्वालियर का नैरोगेज संग्रहालय एक अमूल्य ऐतिहासिक धरोहर है और इसकी हेरिटेज बिल्डिंग को तत्काल जीर्णोद्धार की आवश्यकता है। इसी कडी में संग्रहालय को भव्य रूप् देने के लिए वर्तमान में इस हेरिटेज बिल्डिंग में संचालित एडीईएन, एडीईई और एसीएम कार्यालयों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा ताकि पूरे भवन को एक समर्पित नैरोगेज म्यूजियम के रूप में विकसित किया जा सके।
सिंधिया के निर्देशों का असर
यह अहम कदम केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के हाल ही में दिए गए निर्देशों के बाद उठाया जा रहा है। सिंधिया ने अफसरों को ग्वालियर के नैरोगेज संग्रहालय को नागपुर नैरोगेज संग्रहालय की तर्ज पर विकसित करने का निर्देश दिया था। इससे पहले भाजपा नेता सुधीर गुप्ता ने भी रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार को ज्ञापन सौंपकर ग्वालियर नैरोगेज संग्रहालय को हेरिटेज पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग की थी।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

केंद्र ने लिया एक्शन, देशभर की कफ सिरप कंपनियों का होगा ऑडिट

नई दिल्ली. मध्य प्रदेश और राजस्थान में जानलेवा कफ सिरप से 24 बच्चो की मौत के बाद केंद्र सरकार एक्शन मोड में आ गई। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन सीडीएससीओ ने देशभर में सभी कफ सिरप कंपनियों का ऑडिट करने का फैसला किया है। इसके लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कफ सिरप निर्माताओं की सूची मांगी गई है। इसके साथ ही क्वालिटी और सुरक्षा मानकों की जांच के लिए निरीक्षण अभियान शुरू किया गया है।
सीडीएससीओ सूत्रों के अनुसार देशभर में कफ सिरप निर्माताओं की नियमित निगरानी के लिए एक मजबूत और व्यवस्थित प्रणाली स्थापित की जा रही है। संगठन के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की। अधिकारियों ने बताया कि हम सिरप बनाने वाले सभी निर्माताओं का ऑडिट शुरू कर रहे है। इसकी आधिकारिक घोषणा जल्द की जाएगी। गौरतलब है कि कफ सिरप नमूनों में डाइएथिलीन ग्लाइकॉल डीईजी की मौजूदगी मिलने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की दवा निगारनी प्रणाली को लेकर चिंता बढ गई है।
दो दवाओं का उत्पादन रोका नई दिल्ली
दो और दवाओं में डाइएथिलीन ग्लाइकॉल (डीईजी) की मात्रा अधिक मिलने के बाद केंद्र ने उत्पादन पर रोक लगाते हुए बाजार से बैच वापिस मंगवाने के निर्देश दिए हैं। इनमें रेडनेक्स फार्मास्युटिकल्स की रेस्पिफ्रेश टीआर व गुजरात की शेप फार्मा प्राइवेट लिमिटेड की दवा रीलाइफ के नाम हैं।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

जीपी मेहरा पीडब्ल्यूडी के रिटायर्ड इंजीनियर के साम्राज्य पर छापामार कार्यवाही में 3 करोड़ रूपये का सोना, 36 लाख नगद कैश और 17 टन शहद बरामद


भोपाल. मध्यप्रदेश में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के सेवानिवृत्त इंजीनियर-इन-चीफ जीपी मेहरा (गोविंदप्रसाद मेहरा) के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस भोपाल ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में बड़ा छापा मारा है। फरवरी 2024 में सेवानिवृत्त हुए मेहरा पर अपने पूरे सेवाकाल के बीच भ्रष्टाचार से वैद्य आय से कई गुना अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। लोकायुक्त पुलिस महानिदेघक योगेश देखमुख की अगुवाई में पूर्व चीफ इंजीनियर जीपी मेहरा के भोपाल, गोविंदपुरा और नर्मदापुरम में 4 ठिकानों पर छापा मार कर कार्यवाही की गयी।


भोपाल के ओपल रेंजेंसी
इस फ्लैट में बड़ी मात्रा में नगदी और सोना-चांदी मिला
लगभग 26 लाख नगद बरामद
2 किलो 649 ग्राम सोना (अनुमानित कीमत करीब 3 करोड़ 5 लाख)
5 किलो 523 ग्राम चांदी (अनुमानित कीमत करीब 5 लाख 93 हजार)
नर्मदापुरम के सोहागपुर के सैनी गांव में छापेमारी के बीच मिनी मालदीव की तर्ज पर एक रीसॉर्ट बनाने की तैयारी का खुलासा हुआ है।
32 निर्माणाधीन कॉटेज और 7 निम्रित कॉटेज मिले।
17 टन शहद और 2 बड़े तालाब (संभवत रीसॉर्ट के लिये )मिले हैं।
कृषि भूमि, महंगे 6 ट्रैक्टर समेत कृषि उपकरण, 2 गौशाला और 2 मछली पालन केन्द्र की जानकारी मिली है।
भोपाल के मणीपुरम कॉलोनी से पॉश कॉलोनी स्थित निवास से कुल रूपये 8 लाख 79 हजार नगद, करीब 50 लाख के सोने चांदी की ज्वेलरी, 56 लाख रूपये के फिक्स डिपॉजिट (एफडी) और करीब 60 लाख रूपये का अन्य सामान मिला।
गाडि़यां-जीपी मेहरा के परिवार के सदस्यों के नाम पर 4 फोर व्हीलर वाहन ( फोड एंडेवर, स्कोडा स्लाविया, किया सोनेट और मारूति सियोज कार होने की जानकारी भी मिली है। लोकायुक्त पुलिस ने जीपी मेहरा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। संपत्ति संबंधी दस्तावेज, एफडी, शेयर और बीमा संबंधी दस्तावेजों की जांच जारी है छापे की कार्यवाही अभी भी जारी है।
फैक्ट्री और लग्जरी गाड़ियां भी मिलीं
केटी इंडस्ट्रीज (गोविंदपुरा): पीवीसी पाइप बनाने वाली इस फैक्ट्री में कच्चा और तैयार माल मिला, इसमें रोहित मेहरा के साथ कैलाश नायक की पार्टनरशिप की जानकारी मिली. फैक्ट्री से लगभग ₹1.25 लाख नकद मिले. भोपाल गोविंदपुरा एरिया में फैक्ट्री मिली है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

कफ सीरप कंपनी के मालिक को परासिया थाने लेकर पहुंची एसआईटी

छिंदवाडा. मध्य प्रदेश में 23 बच्चों की मौत जिम्मेदार कोल्ड्रिक कफ सीरप बनाने वाली तमिलनाडु की कंपनी श्रीसन फार्मास्युटिकल के संचालक जी. रंगनाथन एसआईटी चेन्नई से फ्लाइट द्वारा नागपुर लेकर पहुंची। इसके बाद उसे नागपुर से छिंदवाडा लाया गया। टीम उसे लेकर परासिया थाने पहुंची। दोपहर को कोर्ट में पेश किया जाएगा। मप्र एसआईटी ने बुधवार देर रात उसे चेन्नई से गिरफ्तार किया था। उसे ट्रांजिट रिमांड पर छिंदवाडा लाया जा रहा है। यहां परासिया थाने में उसके विरुद्ध पांच अक्टूबर को एफआईआर दर्ज की गई है। रंगनाथन के बंद मोबाइल की आखिरी लोकेशन साइबर सेल के माध्यम से ट्रेस की गई।
एसआईटी ने आरोपित की फैक्ट्री और कार्यालय में दबिश दी
बता दें कि उसे रणनीति बनाकर पकडा गया है, उससे पूछताछ के बाद कंपनी के कुछ अधिकारी-कर्मचारियों को आरोपित बनाया जा सकता है। जी. रंगनाथन पत्नी के साथ फरार था। चेन्नई में उसका अपार्टमेंट सील कर दिया है जबकि केडम्बक्कम स्थित रजिस्टर्ड कार्यालय बंद मिला। छिंदवाडा के पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने बताया कि एसआईटी ने आरोपित की फैक्ट्री और कार्यालय में दबिश दी तो आरोपित नहीं मिला।
टीम ने साइबर सेल के जरिए लोकेशन ट्रेस कर चेन्नई से ही गिरफ्तार कर लिया। एसआईटी ने कंपनी से महत्वपूर्ण दस्तावेज, दवाओं के नमूने और उत्पादन रिकॉर्ड भी जब्त किया है। प्रदेश में जहरीली कफ सीरप पीने के बाद हुए संक्रमण से अब तक 23 बच्चों की मौत हो चुकी है। अब तक छिंदवाडा-पांढुर्णा जिलों के 21 और बैतूल के दो बच्चों की मौत हो चुकी है। तीन बच्चों का अभी नागपुर में उपचार चल रहा है।

 

Newsमप्र छत्तीसगढ़

पुलिस के डर से बदमाश अपहृत रीना को लंका के पहाड़ छोड़कर भागा, दोनों के बीच 2 साल पहले था प्रेम -प्रसंग

ग्वालियर. तिघरा थाना इलाके से लगभग 15 किमी दूर गुर्जा गांव से अपहरण की गयी रीना उर्फ अंजू गुर्जर को गुरूवार की देर शाम को बरामद कर लिया गया है। बदमाश उसे लंका के पहाड़ के जंगल में छोड़कर फरार हो गये। पुलिस को खबर मिली थी कि महिला यहां जंगल में अकेली बैठी हुई है। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसका रेस्क्यू किया। अपहरण हुई गर्भवती महिला रीना के मिलने के उसे उपचार और जांच के लिये कमलाराजा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि बुधवार की रात को आरोपी योगेन्द्र गुर्जर उर्फ योगी लगभग 20 बदमाश साथियों के साथ हथियार लेकर गुर्जा गांव पहुंचा था। यहां एक घर में हमला बोल दिया और कुछ लोग घर के अन्दर घुसे और बाकी के लोग बाहर फायरिंग कर रहे थे। घरवालों से मारपीट की, गर्भवती महिला रीना का अपहरण कर ले गये थे।


यह है रीना-योगी के बीच प्रेम-प्रसंग
20 से ज्यादा हथियारबंद साथियों के साथ मिलकर गर्भवती रीना का अपहरण करने वाले मुरैना के मोस्टवांटेड बदमाश योगी उर्फ योगेंद्र गुर्जर की कहानी दो साल पहले शुरू हुई थी। शादी से पहले रीना 2023 में मुरैना में अपने चचेरे चाचा राम सहाय गुर्जर के घर पर बीएड का एग्जाम देने के लिए रह रही थी, तभी उसकी मुलाकात योगी उर्फ योगेंद्र गुर्जर से हुई थी। योगी को रीना एक ही नजर में भा गई थी और वह उससे प्यार करने लगा था। दोनों की नजदीकियां बढ़ती उससे पहले ही रीना के पिता देवेंद्र गुर्जर को इस बात की जानकारी लग गई थी। इसलिए उन्होंने रीना की सगाई गुर्जा गांव निवासी गिर्राज गुर्जर से तय कर दी थी। 13 जुलाई 2024 को रीना की शादी की तारीख तय हो गई थी, लेकिन शादी से ठीक 10 दिन पहले ही बदमाश योगी गुर्जर अपने कुछ साथियों के साथ हथियार लेकर श्योपुर जिले के सेंसईपुरा गांव में रीना के घर जा पहुंचा था। रीना के पिता देवेंद्र को बंदूक की नोक पर धमकाते हुए कहा था कि अगर उसने रीना की शादी उससे नहीं की तो वह उन्हें जान से मार देगा।
मुरैना लेकर जा रहे थे पीछे पुलिस लगी थी-रीना
पुलिस की पूछताछ में रीना गुर्जर ने बताया है कि बदमाश योगी गुर्जर और उसके साथी उसे अपहरण करने के बाद मुरैना ले जा रहे थे। लेकिन पुलिस की टीमें उसके पीछे लगी हुई थी। इसलिये वह डर की वजह से उसे लंका पहाड़ के घने जंगलों में छोड़कर अपने साथियों के साथ भाग गये।
पिता ने किया था शादी से मना
रीना के पिता देवेन्द्र ने योगी से बेटी की शादी करने से इंकार करने के बाद देवेन्द्र और उसके साथियों ने उन्हें धमकाने के लिये घर के बाहर ताबड़तोड़ 100 से अधिक गोलियां चलाई थी। घटना के बाद रीना के पिता ने इसकी शिकायत पुलिस से की जिस पर सये पुलिस ने योगी गुर्जर पर धारा 307 के तहत एफआईआर दर्ज की थी। तत्कालीन एसपी ने योगी पर 3 हजार रूपये का इनाम घोषित किया था। जिस दिन रीना और गिर्राज की शादी थी उस दिन श्योपुर पुलिस उसके घर तैनात थीं। क्योंकि रीना के पिता को आशंका थी कि शादी के दौरान योगी कोई भी घटना कर सकता था। रीना का पति पुलिस की निगरानी में दूल्हा बनकर उसके घर बारात लेकर पहुंचा था। इसी बेइज्जती का बदला लेने के लिये योगी काफी दिनों से फिराक में था। वह रीना के पति गिर्राज को जान से मारने की धमकी दे रहा था। इसकी शिकायत गिर्राज ने कई बार थाने पहुंचकर की थी। लेकिन पुलिस ने कोई भी कार्यवाही नहीं की थी। जिसका परिणाम बुधवार की रात में हुई घटना के बाद सामने आ गया है। बदमाश योगी गबुर्जन पर श्योपुर और मुरैना जिले में कई गंभीर अपराध दर्ज है। जिसमें लूट, डकैती, हत्या, हत्या का प्रयास, जान से मारने की धमकी समेत एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

श्योपुर परिषद अध्यक्ष को हाईकोर्ट ने काम करने से रोका

ग्वालियर हाईकोर्ट की एकलपीठ ने दिया आदेश। - Dainik Bhaskar
ग्वालियर. हाईकोर्ट की एकल पीठ ने श्योपुर नगरपरिषद की अध्यंक्षा रेणु गर्ग को तत्काल प्रभाव से कार्य करने पर रोक लगा दी है। न्यायालय ने उनके पद पर कार्य करने को अवैध करार दिया है। आदेश सोमवार की सुबह 11.10 से प्रभावी हो गया है। न्यायालय ने अपने फैसले में कहा है कि राजपत्र में अधिसूचना के बिना अध्यक्ष के रूप में काम करना गैरकानूनी है। न्यायालय ने भी भी टिप्पणी की है कि प्रतिवादी विभिन्न अदालतों में विरोधाभासी रूख अपनाकर कानूनी प्रक्रिया का दुरूपयोग कर रहे हैं।
यह मामला सुमेर सिंह द्वारा रेणू गर्ग के निर्वाचन को न्यायालय में चुनौती देने से जुड़़ा हुआ है। सुमेर सिंह ने पहले निचली अदालत में चुनाव याचिका दायर की थी। जिसे कई आधारों पर खारिज कर दिया गया था। याचिका खारिज करने का एक प्रमुख आधार यह था कि इसे समय से पहले (प्रीमैच्योर) दायर किया गया था। एमपी नगरपालिका अधिनियम की धारा 20(3) (द्व) के मुताबिक चुनाव परिणाम की राजपत्र में अधिसूचना की तारीख से 30 दिनों के भीतर ही चुनाव याचिका दायर की जा सकती है। चूंकि याचिका इस निर्धारित अवधि से पूर्व दायर की गयी थी। इस लिये निचली अदालत ने उसे खारिज कर दिया था और इसके बाद सुमेर सिंह ने हाईकोर्ट में सिविल रिवीजन याचिका दायर की थी। जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने रेणू गर्ग को कार्य करने से रोक दिया है।
कोर्ट ने पूरे मामले को लेकर क्या कहा
कोर्ट ने कहा कि बिना राजपत्र अधिसूचना के प्रतिवादी नंबर 1 रेणु गर्ग अध्यक्ष के रूप में कार्य नहीं कर सकतीं।
इन परिस्थितियों में, कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण मुद्दे पर विस्तृत सुनवाई की आवश्यकता जताते हुए यह अंतरिम आदेश पारित किया।
कोर्ट ने राज्य के वकील को यह आदेश तुरंत अध्यक्ष, नगर परिषद श्योपुर और सीईओ, नगर परिषद श्योपुर को आदेश की जानकारी दी जाए।
सिविल रिवीजन अंतिम सुनवाई के लिए स्वीकार कर ली।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

Coldrif के बाद MP में बैन हो सकता है एक और कफ सिरप

भोपाल. मध्य प्रदेश में खासतौर पर विंध्य के कई जिलों में कोरेक्स नामक सिरप का अवैध कारोबार चल रहा है। इस पर नियंत्रण के लिए पडोसी राज्यों के साथ मिलकर काम करेंगे। यह बात मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ऐसे समय में कही है जब जहरीले सिरप व दवाओं से बच्चों की मौत हो रही है। असल में मुख्यमंत्री कमिश्नर-कलेक्टर कॉन्फ्रेंस पर बात कर रहे थे। उन्होंने बच्चों की मौत की घटनाओं को दुःखद बताया।
कहा खांसी में आराम के नाम पर सिरप के अवैध कारोबार की जानकारी मिली है। नेटवर्क कुछ पडोसी राज्यों से भी जुडा है जिसे मिलकर खत्म करेंगे। बता दें कि कॉन्फ्रेंस में कुछ एसपी ने सीएम को बताया कि डॉक्टरों की सलाह के विरूद्ध कोरेक्स की अवैध खरीदी-बिक्री की जा रही है। मध्य प्रदेश के विंध्य के कई जिले चपेट में है। इसका मध्य प्रदेश से जुडे यूपी के शहरों में स्टॉक किया जाता है। चोरी छुपे बेचा जा रहा है, पर उन्होंने इसके नियंत्रण के लिए कलेक्टर-एसपी को खुली छूट दी है।
नशे और ड्रग के अवैध कारोबार पर भी होगा एक्शन
यह भी कहा कि औद्योगिक समेत जिन भी क्षेत्रों में नशे व ड्रग से जुड़े अवैध कारोबार चल रहे हैं, उन पर कलेक्टर और एसपी संयुक्त रूप से कड़ी कार्रवाई करें और अवैध कारोबार का सफाया कर दें।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

सड़कों पर तेजी से किया जा रहा है पेंच रिपेयरिंग

ग्वालियर — नगर निगम ग्वालियर द्वारा नागरिकों की सुविधा एवं सुगम यातायात के लिए अभियान चलाकर बरसात में खराब हुई शहर की गांरटी पीरियड की सड़कों पर ठेकेदार द्वारा एवं अन्य विभिन्न सड़कों पर नगर निगम द्वारा तेजी से पेंच रिपेयरिंग का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम आयुक्त के निर्देशानुसार निगम के अमले द्वारा निरंतर सुगम यातायात एवं आम नागरिकों की सुविधा के लिए गांरटी पीरियड की सड़कों सहित विभिन्न सड़कों पर पेंच रिपेयरिंग का काम किया जा रहा है।
आज भगत सिंह नगर, जवाहर कॉलोनी कम्पू, वार्ड 43 में, गंगा माई संतर मुरार, पडाव पुल पम्प की तरफ से स्टेशन वाले पम्प तक, नारायण विहार कॉलोनी मंडी गेट पर, प्रगति विहार कॉलोनी गोले का मंदिर, जाग्रती नगर में, शिवशक्ति मंदिर तानसेन नगर, बैंक कॉलोनी खुरैरी, बरागांव में, दंदरौआ धाम तोमर टेंट आउस वाली रोड शताब्दीपुरम, रायरूगांव, पुरानी छावनी सहित अनेक सड़कों पर पेंच रिपेयरिंग कर यातायात को सुगम बनाया गया।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

मिलिट्री हॉस्पिटल में GRMC के सहयोग से हुआ रक्तदान

ग्वालियर – मुरार स्थित मिलिट्री हॉस्पिटल में शुक्रवार को गजराराजा मेडीकल कॉलेज के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर में सेवारत सैनिकों एवं उनके परिवारजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। साथ ही सेवा भावना और एकजुटता का परिचय देकर दूसरों का जीवन बचाने के लिये रक्तदान किया।
यह शिविर मिलिट्री हॉस्पिटल ग्वालियर द्वारा अपने आश्रित लाभार्थियों के स्वास्थ्य और कल्याण के उद्देश्य से लगाया गया। अस्पताल प्रतिनिधियों ने इस अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही कहा कि रक्तदान कर हम दूसरों का जीवन बचाते हैं। कार्यक्रम का समापन सभी रक्तदाताओं और स्वयंसेवकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए किया गया। रक्तदान शिविर में सेना के वरिष्ठ अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर श्रीमती जूही गर्ग सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

31 दिसंबर 2025 से बदल जाएगा यूपीआई का नियम

नई दिल्ली. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने यूपीआई को और अधिक पारदर्शी, सुरक्षित और उपयोगकर्ता के अनुकूल बनाने के लिए 31 दिसंबर से एक अहम बदलाव करने वाला है। इस नए नियम के तहत अब उपयोगकर्ता किसी भी यूपीआई एप से अपने सभी ट्रांजक्शन को देख और मैनेज कर कसेंगे भले ही वे किसी अन्य एप पर बने हों।
फाइनेंशिल प्लानिंग-ऑटो पेमेंट्स को ट्रैक करना होगा आसान
यह नई सुविधा 31 दिसंबर 2025 तक सभी यूपीआई ऐप और पेमेंट सविर्स प्रोवाइडर्स को लागू करनी होगी। अब यदि आपके पास गूगल पे, फोन पे, पेटीएम या किसी अन्य एप पर ट्रांजेक्शन है तो आप उन्हें किसी एक एप पर ही देखकर मैनेज कर पाएंगे। इससे फाइनेंशियल प्लानिंग करना और ऑटो पेमेंट्स को ट्रैक करना आसान हो जाएगा।
ट्रांजेक्शन पोर्टिंग अब होगी आसान
सीए पंकज शर्मा के अनुसार इस सुविधा के तहत यूजर अपने ट्रांजेक्शन को किसी भी एप से दूसरे एप में ट्रांसफर कर सकता है। यानी अगर आप किसी एक एप से दूसरे पर स्विज करना चाहते है तो अब आपको अपनी ऑटो-डेबिट सेटिंग्स को फिर से सेट करने की जरूरत नहीं होगी। एनपीसीआई ने स्पष्ट किया है कि यह पूरी प्रक्रिया यूजर की इच्छा पर निर्भर होगी। किसी तरह का कैशबैक, नोटिफिकेशन या डिस्काउंट देकर पोर्टिंग के लिए यूजर को प्रलोभन नहीं दिया जाएगा।
एप्स के लिए नए दिशा-निर्देश
सभी यूपीआइ एप्स और बैंकिंग एप्स को मैनेज बैंक एकाउंट या यूपीआइ ओटीपी नाम से एक विशेष सेक्शन बनाना होगा, जहां यूजर अपने ट्रांजेक्शन को देख और पोर्ट कर सकें। साथ ही, इन एप्स को यह सुनिश्चित करना होगा कि यूजर की जानकारी पूरी तरह सुरक्षित और गोपनीय रहे। ट्रांजेक्शन से जुड़ी किसी भी जानकारी का दुरुपयोग नहीं किया जा सकेगा।