Newsमप्र छत्तीसगढ़

कॉम्बिंग गश्त में पुलिस ने दबोचे 246 बदमाश

ग्वालियर. तनाव और लगातार बढड़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये एक बार फिर पुलिस एक्शन मोड़ में आ गयी है। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त की है। पूरे शहर में एक साथ निकले पुलिस अधिकारियों व जवानों ने 246 (स्थाई व गिरफ्तारी वारंटी) पकड़े है। यह कई दिनों से पुलिस को चकमा दे रहे थे। इसके साथही 346 निगरानी बदमाश काफी समय से अपराध की दुनिया से दूर है पर पुलिस की निगरानी में है इनके घर पहुंचकर पूछताछ की है। पुलिस अधिकारियों ने पूछा है कि किसी अपराध में शामिल तो नहीं हो। यदि नहीं हो तो अब क्या कर रहे और घर का खर्च कैसे चल रहा है। रात में पुलिस ने गश्त के साथ सरप्राइज चेकिंग प्वाइंट भी लगाये। मतलब ऐसी जगह पुलिस दिखाई दी है। जहां आमतौर पर चेकिंग नहीं होती है।
ग्वालियर पुलिस लगातार कॉम्बिंग गश्त कर बदमाशों और वारदातों पर नियंत्रण करने की कोशिश करती है। एसएसपी धर्मवीर सिंह के अनुसार जिले की सीमा में अपराध और अपराधी के लिये कोई जगह नहीं है। आम लोग अमन चैन से रह सके। इसलिये समय-समय पर पुलिस कॉम्बिंग गश्त कर असामाजिक तत्वों की धरपकड़ करती है। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात कॉम्बिंग गश्त की गयी है। पुलिस द्वारा चलाये गये कॉम्बिंग अभियान के तहत जो बदमाश घर के आरामदायक बिस्तर पर से थाने की हवालात पहुंचे। उनकी आंखों से नींद उड़ गयी और पूरी रात बैठे -बैठे काटी। थाने की हवालात मे ंना तो एसी और न ही आरामदायक बिस्तर, जिससे उनकी नींद हवा हो गयी थी। कॉम्बिंग गश्त के पुलिस ने 246 उन बदमाशों को दबोचा है। जिनके खिलाफ स्थाई व गिरफ्तारी वारंट जारी किये गये थे। पुलिस ने उन बदमाशों को पकड़कर हवालात पहुंचा दिया और रविवार को इन्हें न्यायालय में पेशकर जेल भेजा जायेगा।
अपराध के लिए “जीरो’ टोलरेंस
ग्वालियर एसएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि शहरवासी अमन और चैन से रहें इसके लिए पुलिस लगातार बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाएगी। एक भी बदमाश को बख्शा नहीं जाएगा। हर सप्ताह या 15 दिन में एक बार कॉम्बिंग गश्त की जा रही है। पुलिस कप्तान ने सभी टीमों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जो बदमाश सूचीबद्ध हैं, वह हर हाल में ही हवालात पहुंचने चाहिए। बदमाशों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई करें, जिससे आम लोग सुरक्षित रह सकें।
रात को आवारागर्दी करने वाले पहुंचाए हवालात
पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त के दौरान देर रात शहर के स्टेशन बजरिया, बस स्टैंड, मॉल एरिया जैसे इलाकों में सड़कों पर आवारागर्दी करने वाले सात युवकों को पकड़ा है और उन्हें थाने पहुंचा दिया। इसके बाद उनके परिजन को बुलाकर उनकी निगरानी में सौंपा है। साथ ही चेतावनी दी है कि आगे आवारागर्दी करते मिले तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही पांच शराब तस्कर, एक सटोरिया को पुलिस ने पकड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *